शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-
INDIABULLS HSG- INDIA BULLS HOUSING में आज बड़ी ब्लॉक डील होगी। फाउंडर Sameer Ghelaut अपनी 11.9% हिस्सेदारी बेचेंगे। 1400 करोड़ के शेयर बिकेंगे । 262.35 से 267.60 के बीच सौदे संभव है।
LEMON TREE- कंपनी अहमदाबाद में 52 कमरों का होटल खोलेगी । मार्च से ऑपरेशनल हो होटल जाएगा।
ICICI Bank -भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए बैंक पर 30 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया।
WIPRO-अमेरिका की Leanswift Solutions को 2.1 करोड़ डॉलर में खरीदेगी।
SAPPHIRE FOOD-आज एंकर इन्वेस्टर्स का लॉक इन खत्म हो रहा है। कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 933 करोड़ रुपये जुटाए थे। शेयर 1180 के इश्यू प्राइस के आसपास ही है।
Adani Ports and Special Economic Zone -कंपनी ने एमपीएसईजेड यूटिलिटीज (एमयूएल) की 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के विनिवेश के लिए अदानी ट्रांसमिशन के साथ शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
SH KELKAR-हॉलैंड की Aromatics BV में 100% हिस्सा खरीदेगी। करीब 112 करोड़ रुपये में पूरा सौदा होगा । कई चरणों में हिस्सेदारी खरीदी जाएगी। NewTaste Food और Drink Lab को भी 13.2 करोड़ रुपये में खरीदेगी।
CIPLA- TEVA को इनहेलर Advair के जेनरिक वर्जन को मंजूरी मिली है। तीसरे जेनरिक और चौथे कंपिटीटर के तौर पर एंट्री मिली है। TEVA की एंट्री CIPLA के लिए निगेटिव खबर है। Cipla ने FY23 की दूसरी छमाही में लॉन्च का गाइडेंस दिया था।
Dr Lals, Metropolis-मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर RT PCR टेस्ट के दाम घटे है। RT PCR का चार्ज 3900 से घटाकर 1975 किया गया है। मुंबई एयरपोर्ट पर Suburban Diagnostics टेस्ट करता है। Dr Lal ने Suburban Diagnostics को खरीदा है। पश्चिम भारत से Metropolis की 57% बिक्री है।
TATA STEEL- India Ratings ने रेटिंग AA से बढ़ाकर AA+ की है । Tata Steel का आउटलुक स्टेबल किया है।