Credit Cards

बाजार में जारी रहेगा कंसोलीडेशन का दौर, आज इंट्राडे में इन 5 स्टॉक्स पर रहे नजर, हो सकती है बम्पर कमाई

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है।

अपडेटेड Dec 16, 2021 पर 3:31 PM
Story continues below Advertisement
अगर निफ्टी में वर्तमान लेवल से और गिरावट होती है तो फिर ये हमें शॉर्ट टर्म में नीचे की तरफ 17,000-16,900 तक जा सकता है।

मंगलवार को कंसोलीडेशन दिखाने के बाद बुधवार को भारतीय बाजार उतार-चढ़ाव के बीच कमजोरी के दौर में फिसल गए और कारोबार के अंत में लाल निशान में बंद हुए। कल के कारोबार में Nifty 103 अंक गिरकर 17,221 पर बंद हुआ। वहीं, Sensex 329 अंक गिरकर 57,788 के स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों पर भी कल दबाव देखने को मिला। Nifty Bank 104 अंक टूट कर 36,789 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार जानकारोो के मुताबिक करेंट मार्केट पैटर्न से आगे आने वाले सत्रों में बाजार में अभी और कमजोरी या कंसोलीडेशन आने के संकेत दिख रहे हैं।

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

आज के लिए इंट्राडे में क्या हो ट्रेडिंग रणनीति इस पर बात करते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है। अगर निफ्टी में वर्तमान लेवल से और गिरावट होती है तो फिर ये हमें शॉर्ट टर्म में नीचे की तरफ 17,000-16,900 तक जा सकता है। वहीं, अगर वर्तमान लेवल से कोई बाउंस आता है तो फिर निफ्टी के लिए हमें 17350 -17400 पर रजिस्टेंस देखनें को मिल सकता है।


आज की टॉप इंट्राडे कॉल्स जिनमें हो सकती है बम्पर कमाई

Choice Broking के सुमित बगड़िया के इंट्राडे कॉल्स

Kotak Mahindra Bank: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -2000 रुपए, स्टॉप लॉस - 1815 रुपए

Maruti Suzuki India: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 7800 -8000 रुपए, स्टॉप लॉस - 7400 रुपए

GCL Securities के रवि सिंघल के इंट्राडे कॉल्स

RIL: बेचें- 2380 रुपए के आसपास, लक्ष्य - 2360-2340 रुपए, स्टॉप लॉस - 2405 रुपए

US FED decision:फेड अगले साल 3 बार बढ़ाएगा ब्याज, बॉन्ड खरीदारी को तेजी से घटाने का फैसला

Tradingo के पार्थ न्याति के इंट्राडे कॉल्स

CCL Products: खरीदें - 412 रुपए, लक्ष्य - 435 रुपए, स्टॉप लॉस - 401 रुपए

Divi's Laboratories: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 4700 रुपए, स्टॉप लॉस - 4525 रुपए

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।