Get App

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले Infosys, Tata Steel, ICICI Bank, TVS Motor और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 13, 2022 पर 11:51 AM
Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले Infosys, Tata Steel, ICICI Bank, TVS Motor और अन्य स्टॉक्स
ये कंपनिया आज बाजार खुलने से पहले ही खबरों में बनी हुई हैं

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Results on April 13: आज यानी 13 अप्रैल 2022 को Infosys, Den Networks और Lesha Industries आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी। वहीं शनिवार यानी 16 अप्रैल 2022 को HDFC Bank, ICICI Prudential Life Insurance Company और Integrated Capital Services अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

INFOSYS

मार्च तिमाही के नतीजों के पहले आज इस शेयर पर बाजार की निगाहें लगी रहेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें