Credit Cards

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले RBL Bank, HP Adhesives, Vedanta और अन्य स्टॉक्स

ये कंपनिया आज बाजार खुलने से पहले ही खबरों में बनी हुई हैं।

अपडेटेड Dec 27, 2021 पर 8:51 AM
Story continues below Advertisement
आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

RBL Bank: आरबीआई (RBI) ने मुख्य महाप्रबंधक, संचार विभाग के प्रभारी योगेश दयाल (Yogesh Dayal, the chief general manager in-charge of department of communication) को बैंक के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया।


Vedanta: इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने 'एए-' पर अपनी लॉन्गटर्म इश्यूअर रेटिंग की पुष्टि करते हुए कंपनी के आउटलुक को स्टेबल से पॉजिटिव में संशोधित किया है।

Lupin: कंपनी को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (US Food and Drug Administration (FDA) से ओरल सस्पेंशन के लिए अपने एब्रिवेटेड नये ड्रग एप्लिकेशन (ANDA) सेवेलमर कार्बोनेट के लिए मंजूरी मिल गई है।

Firstsource Solutions: सोर्सपॉइंट इंक (Sourcepoint Inc) कंपनी की एक स्टेप-डाउन सहायक कंपनी ने एक प्रमुख अमेरिकी मॉर्गेट सर्विसेस प्रोवाइडर द स्टोनहिल ग्रुप इंक. (The StoneHill Group Inc. (TSG)) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

Stock in News: आज के चर्चित स्टॉक्स, जिनमें दिख सकता है भरपूर एक्शन इनसे हरगिज ना चूके नजर

HP Adhesives: कंपनी सोमवार को शेयर बाजारों में शुरुआत करेगी। इसका फाइनल इश्यू प्राइस 274 रुपये प्रति शेयर है।

Manappuram Finance: कंपनी बोर्ड ने एनसीडी (NCDs) के जरिए 500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है।

PI Industries: कंपनी के एमडी और सीईओ रामचंद्रन (MD and CEO Ramachandran) एक्जिक्यूटिव भूमिका से हटेंगे।

Adani Transmission: कंपनी को खवड़ा-भुज ट्रांसमिशन लिमिटेड (Khavda-Bhuj Transmission Ltd) के तहत एक रिन्यूएबल एनर्जी इवैक्यूएसन सिस्टम के अधिग्रहण के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) प्राप्त हुआ है। 1,200 करोड़ रुपये से अधिक के अनुमानित कैपेक्स के साथ कंपनी के प्रोजेक्ट से लगभग 3 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी खावड़ा, गुजरात से इवैक्यूएट करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी को करूर ट्रांसमिशन लिमिटेड(Karur Transmission Ltd) के अधिग्रहण के लिए एलओआई प्राप्त हुआ।

GMR Infrastructure: जीएमआर एयरपोर्ट्स नीदरलैंड्स बीवी (GMR Airports Netherlands BV), जीएमआर एयरपोर्ट्स (GMR Airports) की एक स्टेप डाउन सब्सिडियरी ने मेडन इंडोनेशिया में Kualanamu International Airport (Project) के विकास और संचालन के लिए Angkasa Pura II (AP II) के साथ शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट (SHA) और शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट (SSA) पर हस्ताक्षर किए।

ircon international: कंपनी ने हाइब्रिड वार्षिकी मोड पर पंजाब में चार/छह लेन ग्रीनफील्ड लुधियाना रूपनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए एक स्पेशल परपज वेहिकल के रूप में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी - इरकॉन लुधियाना रूपनगर हाईवे लिमिटेड (Ircon Ludhiana Rupnagar Highway Limited) को शामिल किया है।

Orchid Pharma: धानुका प्रयोगशालाओं और कंपनी के बीच अमलगमेशन और अरेंजमेंट की प्रस्तावित योजना के लिये केयर ने कंपनी की दीर्घकालिक बैंक सुविधाओं पर रेटिंग को 'बीबीबी-' पर बरकरार रखा लेकिन आउटलुक को स्टेबल से डेवलपिंग इंप्लीकेशंस के साथ क्रेडिट वाच पर प्लेस कर दिया।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।