शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
RBL पर एक्शन
RBI ने बैंक में अतिरिक्त डायरेक्टर नियुक्त किया है। 2 साल के लिए योगेश दलाल को डायरेक्टर नियुक्त किया है। RBI Bank के MD Vishwavir Ahuja 25 दिसंबर से छुट्टी पर गए है। Rajeev Ahuja को बैंक का अंतरिम MD और CEO बनाया गया है।
RBL BANK की कॉनकॉल
RBL BANK ने Concall में कहा बैंक management को RBI का पूरा Support है। Q3 में बैंक के performance में और सुधार होगा। उधर All India Bank Employee's Association की वित्त मंत्री से हस्तक्षेप की मांग है। कहा किसी सरकारी बैंक में merger की संभावनाएं तलाशे।
फोकस में HP Adhesives
HP ADHESIVES की लिस्टिंग आज होगी। इश्यू 274 रुपए है। IPO 21 गुना भरा था , कंपनी ने इस आईपीओ से 126 करोड़ रुपए जुटाए थे।
फोकस में GMR Infra
Indonesia में एयरपोर्ट के लिए कंपनी की सब्सिडियरी ने करार किया है। एयरपोर्ट को डेवलप और ऑपरेट करने के लिए करार किया गया है।
फोकस में Adani Transmission
3GW रिन्यूएबल एनर्जी के लिए 1200 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। गुजरात के खावड़ा में ट्रांसमिशन नेटवर्क के लिए ऑर्डर मिला है।
Ajmera Realty पर फोकस
कंपनी की सब्सिडियरी ने Tata Comm के साथ करार किया है। मुंबई के घाटकोपर में प्लाट डेवलपमेंट के लिए करार किया है।
Timex Group पर फोकस
कई घड़ियों के ब्रांड से कंपनी को लाइसेंस का अधिकार मिला है।
Manappuram Fin पर फोकस
बोर्ड ने NCDs के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है।
Steel Exchange पर फोकस
बोर्ड ने कारोबार के रीस्ट्रक्चरिंग को मंजूरी दी है। नए लॉजिस्टिक और वेयरहाउस सब्सिडियरी को मंजूरी मिली है।
HOCL पर फोकस
Kochi का Phenol प्लांट में आज से दोबारा शुरू होगा। प्लांट 15 नवंबर से 22 दिसंबर तक बंद था।
Lupin पर फोकस
US FDA से Sevelamer Carbonate दवा को मंजूरी मिली है। गोवा की यूनिट में Oral Suspension का उत्पादन होता है।
फोकस में Ashoka Buildcon
Galaxy Investments के साथ शेयर सब्सक्रिप्शन, परचेज एग्रीमेंट किया है। 1337 करोड़ रुपये में डील होने की उम्मीद है।
Kabra Extrutions पर फोकस
Battery Division के लिए 100 करोड़ रुपये कैपेक्स की योजना है।
Indiabulls Real पर फोकस
12 फरवरी को कंपनी की बोर्ड बैठक होगी। Embassy ग्रुप के साथ मर्जर को मंजूरी पर चर्चा होगी ।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।