शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
Results on February 2 | आज यानी 2 फरवरी को HDFC, Adani Green Energy, Dabur India, Aarti Surfactants, Apollo Tyres, Adani Total Gas, Bajaj Consumer Care, Balaji Amines, Balrampur Chini Mills, Blue Star, eClerx Services, Gillette India, Indian Overseas Bank, JK Lakshmi Cement, Jubilant FoodWorks, Mahindra & Mahindra Financial Services, Meghmani Organics, Sandhar Technologies, Shankara Building Products, Suryoday Small Finance Bank, Tata Consumer Products, Timken India, VRL Logistics, Windlas Biotech, Zee Entertainment Enterprises, and Zydus Wellness आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजें जारी करेंगी।
Tech Mahindra | तिमाही आधार पर Q3FY22 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 1378.2 करोड़ रुपये रहा जबकि Q2FY22 में कंपनी का मुनाफा 1340.9 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर कंपनी की आय 10,881.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,340.9 करोड़ रुपये हो गई।
Laxmi Organic Industries | सालाना आधार पर Q3FY22 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 82.09 करोड़ रुपये रहा जबकि Q3FY21 में कंपनी का मुनाफा 45.21 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी की आय 435.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 859.87 करोड़ रुपये हो गई।
Amber Enterprises India | कंपनी ने प्रवर्तक टूलिंग सर्विसेज (Pravartaka Tooling Services) के साथ समझौता किया हैं और प्रवर्तक में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है, जो विभिन्न उद्योगों के लिए इंजेक्शन मोल्ड टूल मैनुफैक्चरिंग और इंजेक्शन मोल्डिंग कंपोनेंट्स मैनुफैक्चरिंग का कारोबार करती है।
Gujarat Ambuja Exports | सालाना आधार पर Q3FY22 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर 105.13 करोड़ रुपये रहा जबकि Q3FY21 में कंपनी का मुनाफा 109.62 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी की आय 1,211.20 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,238 करोड़ रुपये हो गई।
Poonawalla Fincorp | सालाना आधार पर Q3FY22 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 96.47 करोड़ रुपये रहा जबकि Q3FY21 में कंपनी का मुनाफा 12.99 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी की आय 589.33 करोड़ रुपये से घटकर 507.96 करोड़ रुपये हो गई।
Windlas Biotech | कंपनी ने देहरादून में स्थित प्लांट-IV के लिए SAHPRA (साउथ अफ्रीकन हेल्थ प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी अथॉरिटी) निरीक्षण ऑडिट रिपोर्ट को शून्य महत्वपूर्ण टिप्पणियों / कमियों, शून्य प्रमुख कमियों और कुछ छोटी-मोटी कमियों के साथ पूर्ण किया।
Imagicaaworld Entertainment | कंपनी 4 फरवरी से अपने पार्क को फिर से खोलेगी।
Ceinsys Tech | चंचल भैया (Chanchal Bhaiyya) ने निजी कारणों से कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer) के पद से इस्तीफा दे दिया है।
Anupam Rasayan | कंपनी टैनफैक इंडस्ट्रीज (Tanfac Industries) में बिड़ला ग्रुप होल्डिंग्स और अन्य से 24.96 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
Bharat Forge | कंपनी ने सहायक कंपनी भारत फोर्ज इंटरनेशनल (BFIL) के साथ कन्वर्टिबल लोन नोट (CLN) के कन्वर्जन के बाद टेवा मोटर्स (Jersey) के अतिरिक्त 3,66,451 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है। अब Tevva में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 39.71 प्रतिशत हो गई।
VIP Industries | सालाना आधार पर Q3FY22 में कंपनी का मुनाफा 33.47 करोड़ रुपये रहा जबकि Q3FY21 में कंपनी का घाटा 7 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी की आय 232.53 करोड़ रुपये से बढ़कर 397.34 करोड़ रुपये हो गई।