Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Feb 02, 2022 पर 9:10 AM
Story continues below Advertisement
जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स लेकर आये हैं दोनों टीम के कैप्टन

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

01 VIP INDUSTRIES <GREEN>

Q3 में आय 71% बढ़कर 397 करोड़ रुपये, मार्जिन 14.4%


02 INDIAN HOTELS <GREEN>

टीम में लगातार दूसरे दिन बना हुआ है

03 PANACEA BIOTEC <GREEN>

टीम में लगातार दूसरे दिन भी बरकरार है

04 ASM TECHNOLOGIES <GREEN>

सेमीकंडक्टर इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरिंग के लिए HHV के साथ करार

05 LAXMI ORGANIC INDUSTRIES <GREEN>

Q3 में आय बढ़कर 862 करोड़ रुपये, मुनाफा बढ़कर 82 करोड़ रुपये

06 WINDLAS BIOTECH <GREEN>

देहरादून के प्लांट-IV का SAHPRA इंस्पेक्शन ऑडिट पूरा

07 BHARAT FORGE <GREEN>

Tewa Motors (Jersey) के अतिरिक्त 366,451 शेयर खरीदे

08 RAYMOND <GREEN>

JK Investors ने अतिरिक्त 75000 शेयर खरीदे

09 AUROBINDO PHARMA <GREEN>

प्रोमोटर ने गिरवी रखे 1.11 करोड़ शेयर छुड़वाए

10 MEP INFRASTRUCTURE DEVELOPERS <GREEN>

प्रोमोटर ने गिरवी रखे 30 लाख शेयर छुड़वाए

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले Tech Mahindra, Laxmi Organic, Amber Enterprises और अन्य स्टॉक्स

नीरज वाजपेयी की टीम

1- SPECIALITY RESTAURANTS (Green)

कोरोना पाबंदियां घटने के कारण शेयर में तेजी की उम्मीद

2- JUBILANT FOOD (Green)

कोरोना पाबंदियां घटने के कारण शेयर में आज तेजी दिख सकती है

3- PHOENIX MILLS (Green)

कोरोना पाबंदियां घटने के कारण शेयर में तेजी की उम्मीद

4- ANUPAM RASAYAN (Green)

कंपनी ने Tanfac Industries का अधिग्रहण किया

5- TANFAC (Red)

595 रुपये पर ओपन ऑफर, शेयर में दबाव दिख सकता है

6- HDFC (Green)

आज आएंगे Q3 नतीजे, शेयर में तेजी की उम्मीद

7- HPCL (Green)

शेयर में आज शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है

8- BPCL (Green)

शेयर में आज शॉर्ट कवरिंग दिखने की उम्मीद

9- ANMOL INDIA (Green)

जनवरी में कोयला, कोक, ब्रिकेट का इंपोर्ट 39.71% बढ़कर 2.61 डॉलर हुआ। ये कंपनी देश की सबसे बड़ी कोयला इंपोर्टर है।

10- COAL INDIA (Green)

जनवरी में कोयला, कोक, ब्रिकेट का इंपोर्ट 39.71% बढ़कर 2.61 डॉलर हुआ

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।