जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स लेकर आये हैं दोनों टीम के कैप्टन
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
01 VIP INDUSTRIES <GREEN>
Q3 में आय 71% बढ़कर 397 करोड़ रुपये, मार्जिन 14.4%
02 INDIAN HOTELS <GREEN>
टीम में लगातार दूसरे दिन बना हुआ है
03 PANACEA BIOTEC <GREEN>
टीम में लगातार दूसरे दिन भी बरकरार है
04 ASM TECHNOLOGIES <GREEN>
सेमीकंडक्टर इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरिंग के लिए HHV के साथ करार
05 LAXMI ORGANIC INDUSTRIES <GREEN>
Q3 में आय बढ़कर 862 करोड़ रुपये, मुनाफा बढ़कर 82 करोड़ रुपये
06 WINDLAS BIOTECH <GREEN>
देहरादून के प्लांट-IV का SAHPRA इंस्पेक्शन ऑडिट पूरा
07 BHARAT FORGE <GREEN>
Tewa Motors (Jersey) के अतिरिक्त 366,451 शेयर खरीदे