Credit Cards

Buzzing Stocks:आज फोकस में रहने वाले Vedanta, V-Guard Industries, Adani Transmission और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

अपडेटेड Jun 06, 2022 पर 8:19 AM
Story continues below Advertisement
भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब एंड सिंध बैंक पर 27.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Ujjivan Small Finance Bank

कंपनी ने कहा कि बोर्ड 8 जून को एक या अधिक चरणों में प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर डेट सिक्योरिटीज को जारी करके धन जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।


RattanIndia Power

विभव अग्रवाल ने अपने निजी कारणों से कंपनी के प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है। वह 3 जून से कंपनी के प्रमुख प्रबंधकीय अधिकारी भी नहीं रहे। कंपनी द्वारा एक नए प्रबंध निदेशक की नियुक्ति किये जाने तक कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक असीम कुमार डे को प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

Vedanta

वेदांता एनसीडी इश्यू के जरिए 4,089 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने अपनी बीएसई फाइलिंग में कहा कि निदेशक मंडल ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 10 लाख रुपये के फेस वैल्यू के 40,890 नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) सब्सक्रिप्शन के जरिये 4,089 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने को मंजूरी दी।

V-Guard Industries

एसबीआई म्यूचुअल फंड ने अपनी कई योजनाओं के माध्यम से 2 जून को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से कंपनी में 59,171 इक्विटी शेयर खरीदे। इसके साथ कंपनी में इसकी हिस्सेदारी 9.027 प्रतिशत से बढ़कर 9.04 प्रतिशत हो गई।

Poonawala Fincorp

सेबी ने मैग्मा फिनकॉर्प (जिसे अब पूनावाला फिनकॉर्प के नाम से जाना जाता है) के शेयरों में कथित इनसाइडर ट्रेडिंग गतिविधियों से संबंधित एक मामले में पूनावाला फाइनेंस के प्रबंध निदेशक अभय भूटाडा पर लगाए गए सिक्योरिटी मार्केट प्रतिबंध को रद्द कर दिया।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Punjab & Sind Bank

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक पर 27.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई द्वारा 'External Benchmark Based Lending' पर जारी कुछ निर्देशों का पालन करने में बैंक की विफलता के कारण जुर्माना लगाया गया है।

Adani Transmission

कंपनी ने एस्सार पावर ट्रांसमिशन कंपनी (Essar Power Transmission Company (EPTCL) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एस्सार पावर के साथ एक समझौता किया। यह सौदा 1,913 करोड़ रुपये में हुआ है।

Prudent Corporate Advisory Services

प्रमोटर समूह - निकेता संजय शाह और पीएसी ने 3 जून को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से कंपनी में 2.6 लाख इक्विटी शेयर हासिल किए। इसके साथ कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 57.81 प्रतिशत से बढ़कर 58.44 प्रतिशत हो गई।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।