Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34981और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34686 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 35764 फिर 36253 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
3 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3770.51 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2360.51 करोड़ रुपए की खरीदारी की
3 जून को आखिरी कारोबारी घंटे में बाजार की दिन भर की सारी तेजी गायब हो गई और कारोबार के अंत में बाजार लाल निशान में बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 3 जून 2022 को आईटी के छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। सेंसेक्स दिन के हाई से 660 अंकों से ज्यादा टूटकर 49 अंकों की गिरावट के साथ 55,769 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 44 अंकों की गिरावट के साथ 16,584 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने शुक्रवार को डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था जो बाजार में निराशा का संकेत है।
दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे।
Chartviewindia के मजहर मोहम्मद का कहना है कि Nifty में बिकवाली का दबाव देखने को मिला और ये 16793 का इंट्राडे हाई लगाने के बाद अपने 200 EMA को छूता नजर आया। बियरिश कैंडल के साथ ये बिकवाली किसी शॉर्ट टर्म रिवर्सल का शुरुआती संकेत हो सकती है। बुल्स के लिए अब आगे आने वाले कुछ सत्रों में 16578 के निचले स्तर को सुरक्षित रखना काफी अहम है। अगर ऐसा होता है तभी बाजार में एक बार फिर मजबूती आती दिखेगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो ये कमजोरी 16400 की तरफ जाती दिख सकती है। अगर निफ्टी 16370 के नीचे बंद होता है तो फिर बाजार में मंदी हावी होती नजर आएगी। फिलहाल ट्रे़डरों को अभी न्यूट्रल बनें रहना चाहिए क्योंकि बाजार को आगे के संकेत के लिए RBI की पॉलीसी मीट का इंतजार हो सकता है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16503 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16423 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16729 फिर 16875पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34981और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34686 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 35764 फिर 36253 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
17500 की स्ट्राइक पर 23.78 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17000 पर सबसे ज्यादा 21.28 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18000 की स्ट्राइक पर 17.08 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
16900 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18000 पर भी 86,800 कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
16,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16400 और फिर 16600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
16000 की स्ट्राइक पर 39.35 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 15500 पर सबसे ज्यादा 30.57 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 15000 की स्ट्राइक पर 23.15 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
16100 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 2.67 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15600 पर भी 1.57 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 16700 पर 1.38 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
16400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16500 और फिर 15300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Havells India,Power Grid Corporation of India, Tata Communications, Alkem Laboratories और Bharti Airtel के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
3 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3770.51 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2360.51 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
6 जून को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
9 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर शुक्रवार के कारोबार में 9 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Indiabulls Housing Finance, Birlasoft, Hindustan Copper, Alkem Laboratories और Rain Industries के नाम शामिल हैं।
85 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर शुक्रवार के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Nifty Financial, Apollo Tyres, Max Financial Services, Coal India और Astral के नाम शामिल हैं।
82 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर शुक्रावर के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें JK Cement, Deepak Nitrite, Shree Cements, Dalmia Bharat और ACC के नाम शामिल हैं।
25 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Persistent Systems, L&T Infotech, Infosys, Metropolis Healthcare और M&M Financial के नाम शामिल हैं।
ग्लोबल संकेत नहीं दे रहे साथ,बाजार में आज दिख सकता है दबाव
आज ग्लोबल संकेत अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते बाजार में आज दबाव दिख सकता है। SGX NIFTY करीब 100 अंक नीचे है। एशिया भी कमजोर है । हालांकि DOW FUTURES हरे निशान में दिख रहा है। शुक्रवार को DOW 300 अंक से ज्यादा लुढ़का था । NASDAQ भी 3 फीसदी टूटा था।
कच्चे तेल में उबाल
कच्चे तेल में फिर से उबाल देखने को मिल रहा है। ओपेक देशों से उत्पादन बढ़ाने के फैसले के बावजूद भाव नहीं रुक रहे हैं। ब्रेंट 121 डॉलर के पार पहुंच गया है। चीन से मांग बढ़ने और सप्लाई घटने की आशंका से कीमतों को सपोर्ट मिला है। सऊदी अरब ने उम्मीद से ज्यादा कीमतें बढाईं हैं।
Saudi Aramco ने 2.10 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी की है। जबकि Saudi Aramco से 1.5 डॉलर की बढ़ोतरी की उम्मीद थी।
आज से RBI की 3 दिनों की MPC बैठक
आज से RBI की 3 दिनों की MPC बैठक शुरू हो रही है। जानकारों का कहना है कि दरें चौथाई से आधा परसेंट तक बढ़ सकती हैं।
मुंबई में कोरोना की चौथी लहर का डर
मुंबई में कोरोना की चौथी लहर का डर फैल गया बै। कल करीब 1 हजार केस सामने आए हैं। सरकार ने सार्वजनिक जगह में मास्क लगाने की अपील की है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)