TATA MOTORS का ADR 4.5% गिरा है जिससे शेयर में दबाव की आशंका है
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) TATA MOTORS <RED>
कंपनी का ADR 4.5% गिरा, शेयर में दबाव की आशंका है
2) ICICI BANK <RED>
कंपनी का ADR 2.5% गिरा, शेयर में दबाव की आशंका है
3) WIPRO <RED>
कंपनी का ADR 2.1% गिरा, शेयर में दबाव की आशंका है
4) RAINBOW CHILDREN’S MEDICARE <RED>
एंकर लॉक इन पीरियड आज खत्म हो रहा है, शेयर में दबाव संभव है
5) KAJARIA CERAMICS <GREEN>
Guj Gas ने इंडस्ट्रियल सेगमेंट के लिए गैस के दाम 5/Scm घटाए
6) SOMANY CERAMICS <GREEN>
Gujarat Gas ने इंडस्ट्रियल सेगमेंट के लिए गैस के दाम 5/Scm घटाए
7) KDDL <GREEN>
Phillip Capital ने स्टॉक्स पर रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 925 रुपये तय किया
8) HOCL <GREEN>
शेयर में आज भी खरीदारी देखने को मिल सकती है
9) DHANUKA AGRITECH <GREEN>
घरेलू बाजार में 2 प्रोडक्ट लॉन्च किए, शेयर में तेजी संभव है
10) CHEVIOT <GREEN>
केंद्र सरकार ने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की है। केंद्र का कहना है कि जून अंत तक सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन सुनिश्चित करें।
डिलीवरी बेस्ट सेलिंग के कारण शेयर में दबाव की आशंका है
2- GRASIM IND (Red)
डिलीवरी बेस्ट सेलिंग के कारण शेयर में दबाव की आशंका है
3- NMDC (Red)
कंपनी ने फाइन्स और लंप्स की कीमतें 1100/टन घटाई। 10 दिन में दूसरी बार फाइन्स और लंप्स की कीमतें घटाई गई हैं। अब तक लंप्स के 28% और फाइन्स की 36% दाम घटाए गये हैं।
4- DEEPAK NITRITE (Red)
कंपनी ने वड़ोदरा प्लांट को बंद किया। वड़ोदरा इंडस्ट्रियल सेफ्टी और हेल्थ डिपार्टमेंट से आदेश मिला।
5- OIL (Green)
कच्चे तेल का भाव $121 के पार निकला, शेयर में तेजी संभव है
6- ONGC (Green)
कच्चे तेल का भाव $121 के पार निकला, शेयर में तेजी संभव है
7- ETHOS (Red)
हाई वैल्यूएशन के कारण शेयर में आज भी दबाव की आशंका है
8- BARBEQUE-NATION (Red)
हाई वैल्यूएशन के कारण शेयर में आज दबाव की आशंका है
9- ZOMATO (Red)
शेयर में आज दबाव में कारोबार देखने को मिल सकता है
10-Rainbow Children Medicare (Red)
आज एंकर लॉक इन पीरियड खत्म हो रहा है, शेयर में दबाव दिख सकता है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )