लगातार तीन दिनों की तेजी के बाद बाजार में नरमी का रुख है। निफ्टी 15800 के नीचे फिसल गया है। बैंक निफ्टी में दबाव ज्यादा है। निफ्टी में आज कॉल राइटर्स हावी हैं। 15800 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग हैं। वहीं 15600 पर पुट राइटर्स सहारा तलाश रहे हैं। बैंक निफ्टी की बात की जाए तो राइटर्स के बीच अच्छी टक्कर है। 34000 की कॉल और 33600 की पुट में राइटिंग दिख रही है।
ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स इस हफ्ते होने वाली मंथली एक्सपायरी की कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज की हमारी एक्सपर्ट मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा हैं। शिवांगी ने अपनी शानदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।
वायदा बाजार में आज के FRESH LONG रोल्स वाले शेयर
GRANULES, STARIDES, M&M और ONGC
वायदा बाजार में आज के FRESH SHORTS रोल्स वाले शेयर
BANDAHN BANK, IEX, CHAMBAL और ASIAN PAINTS
मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा की बाजार पर राय
शिवांगी सरडा ने कहा कि आज निफ्टी गैप-अप खुला उसके बाद दायरे में कारोबार करता हुआ दिखा है। निफ्टी जब तक 15750 के स्तर के ऊपर कारोबार करेगा तब तक इसके 16000 के स्तर तक जाने की संभावना है। वहीं निफ्टी नीचे सरकता है तो इसमें 15555 के स्तर पर अहम सपोर्ट भी नजर आ रहा है। इंडिया विक्स कूल ऑफ नहीं होता है तब तक बाजार की तेजी ऊपर की तरफ एक स्तर पर जाकर अटकती हुई नजर आयेगी।
बैंक निफ्टी पर शिवांगी ने कहा कि इसमें आज के लो पर सपोर्ट दिख रहा है। इसमें 33500 के स्तर से सपोर्ट लेकर उछाल की कोशिशें नजर आ रही हैं। जब तक ये इस लेवल को ब्रेक नहीं करता है तब तक इसमें 34000 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। वैसे भी आज बैंक निफ्टी को केवल पीएसयू बैंकों से सहारा मिल रहा है जबकि प्राइवेट बैंक इसको सपोर्ट नहीं कर रहे हैं।
शिवांगी सरडा के आज के दमदार स्टॉक्स
SBI June Fut : खरीदें, लक्ष्य-480 रुपये, स्टॉपलॉस-455 रुपये
Dixon Tech June Fut : खरीदें-3688 रुपये, लक्ष्य-4000 रुपये, स्टॉपलॉस-3600 रुपये
शिवांगी ने कहा कि इस दिग्गज ऑटो स्टॉक में सस्ता ऑप्शन खरीदना चाहिए। इसमें आगे और तेजी नजर आ सकती है। इसलिए एमएंडएम की जुलाई सीरीज की 1110 के स्ट्राइक की कॉल 32 रुपये के स्तर पर खरीदें। इसमें 45 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 25 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )