लगातार 6 दिनों की तेजी के बाद बाजार पर आज थोड़ा दबाव दिख रहा है। चीन और ताइवान के बीच तनाव की खबरों के बीच निफ्टी 17300 के नीचे फिसल गया है। डर के INDEX INDIA VIX में 9% से ज्यादा का उछाल दिख रहा है। वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में कॉल राइटर्स का पलड़ा भारी हो गया है। निफ्टी में 17500 और 17400 पर सबसे तगड़ी राइटिंग है। वहीं ट्रेडर 17000 की पुट पर सहारा तलाश रहे हैं। वहीं बैंक निफ्टी में 38000 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग है।
