Get App

बाजार में कॉल राइटर्स का पलड़ा भारी, जानिये Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत के दमदार ट्रेड्स

बैंक निफ्टी में 36500, 36600 और 36700 के लेवल पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव नजर आये

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 04, 2022 पर 1:51 PM
बाजार में कॉल राइटर्स का पलड़ा भारी, जानिये Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत के दमदार ट्रेड्स
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने आज कमाई के लिए HDFC Life के शेयर में ऑप्शन कॉल लेने की राय दी

लगातार 6 दिनों की तेजी के बाद बाजार पर आज थोड़ा दबाव दिख रहा है। चीन और ताइवान के बीच तनाव की खबरों के बीच निफ्टी 17300 के नीचे फिसल गया है। डर के INDEX INDIA VIX में 9% से ज्यादा का उछाल दिख रहा है। वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में कॉल राइटर्स का पलड़ा भारी हो गया है। निफ्टी में 17500 और 17400 पर सबसे तगड़ी राइटिंग है। वहीं ट्रेडर 17000 की पुट पर सहारा तलाश रहे हैं। वहीं बैंक निफ्टी में 38000 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग है।

आज हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स आज की एक्सपायरी के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत हैं। प्रशांत ने अपने शानदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।

NIFTY में राइटर्स की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 17300, 17400 और 17500 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें