Central Bank Of India के शेयर 15% से ज्यादा भागे, जानिए क्या है तेजी की वजह

Central Bank Of India Share Price: सुबह 10.07 मिनट पर बैंक के शेयर 8.11 चढ़कर 22 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे

अपडेटेड Sep 21, 2022 पर 10:18 AM
Story continues below Advertisement
Central Bank Of India 2017 से ही PCA के दायरे में था
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Central Bank Of India Share Price: बुधवार को बाजार खुलते ही Central Bank Of India के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। शुरुआत में बैंक के शेयर 15.5% ऊपर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि बाद में यह कुछ नीचे आ गया था। सुबह 10.07 मिनट पर Central Bank Of India के शेयर 8.11 चढ़कर 22 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।

    Central Bank Of India के शेयरों में क्या रही तेजी की वजह?

    मंगलवार देर शाम रिजर्व बैंक ने Central Bank Of India को PCA फ्रेमवर्क यानि प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (Prompt correctiive action) से बाहर कर दिया था। बैंक 2017 से ही PCA के दायरे में था। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने रिजर्व बैंक को यह भरोसा दिलाया कि वह सभी नियमों का पालन करेगा। इन नियमों में न्यूनतम रेगुलरेटरी कैपिटल, नेट NPA और लीवरेज रेशियो को सही लेवल पर बनाकर रखना शामिल है। दरअसल रिजर्व हैंक ने उस वक्त जिन बैंकों को PCA के दायरे में शामिल किया था उनमें बस Central Bank Of India भी बचा हुआ था।


    रिजर्व बैंक की तरफ से जारी ऑर्डर में लिखा गया है कि बोर्ड ऑफ फाइनेंशियल सुपरविजन ने बैंक के प्रदर्शन की समीक्षा की है। इसमें पाया गया कि फिस्कल ईयर 2222 में बैंक ने सभी शर्तों को ठीक से पूरा किया है और किसी भी नियम की अनदेखी नहीं की है।

    Central Bank Of India के साथ रिजर्व बैंक ने इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक और IDBI Bank को भी PCA फ्रेमवर्क में डाला था। लेकिन ये सभी बैंक 2021 में ही इस दायरे से बाहर निकल गए थे।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 21, 2022 10:18 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।