Axis Securities के राजेश पालवीय ने आज निफ्टी में खरीदारी जबकि बैंक निफ्टी से दूर रहने की सलाह दी
बाजार में दूसरे दिन भी कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। निफ्टी 17800 के आसपास कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में कमजोरी ज्यादा है। आज 38000 की कॉल और 37500 की पुट में सबसे ज्यादा राइटिंग दिख रही है। ऐसे में हम ऑप्शन के आंकड़ों के जरिए समझने की कोशिश करेंगे कि राइटर्स कल की एक्सपायरी के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय हैं। राजेश ने अपनी दमदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।
वायदा बाजार में आज के LONGS रोल्स वाले शेयर्स
Indian HOtel, Tata Power, Star और Balrampur Chini
वायदा बाजार में आज के SHORTS रोल्स वाले शेयर्स
Marico, HDFC, HDFC BANK और Mphasis
निफ्टी की रेंज
निफ्टी में आज दोपहर 12 बजे के दौरान 17500, 17600 और 17700 के लेवल पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग नजर आई
निफ्टी में आज दोपहर 12 बजे के दौरान 17500, 17400 और 17300 के लेवल पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग नजर आई
बैंक निफ्टी की रेंज
बैंक निफ्टी में आज दोपहर 12 बजे के दौरान 36500, 36600 और 36700 के लेवल पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग नजर आई
बैंक निफ्टी में आज दोपहर 12 बजे के दौरान 362500, 36100 और 36000 के लेवल पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग नजर आई
Axis Securities के राजेश पालवीय ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में आज खरीदारी करने की सलाह होगी। राजेश ने कहा कि निफ्टी में 17917 के स्तर पर लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है। इसमें 18000 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने निफ्टी के इस ट्रेड में 17770 पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह दी।
वहीं बैंक निफ्टी पर राय देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें वोलाटिलिटी नजर आ रही है। इसलिए जो हाई रिस्क ले सकते हैं केवल उन्हें ही इसमें स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस लगाकर ट्रेड करना चाहिए। फिर भी कुल मिलाकर आज इस इंडेक्स पर ट्रेड से बचने की सलाह होगी।
Axis Securities के राजेश पालवीय के दमदार ट्रेडिंग कॉल्स
Concor April Fut : खरीदें- 710 रुपये, स्टॉपलॉस- 696 रुपये, लक्ष्य- 735 से 740 रुपये
IEX April Fut : खरीदें- 250 रुपये, स्टॉपलॉस- 243 रुपये, लक्ष्य- 265 रुपये
L&T April Fut : खरीदें- 1860 रुपये, स्टॉपलॉस- 1825 रुपये, लक्ष्य- 1920 रुपये
राजेश ने आज के सस्ते ऑप्शन के रूप में इस प्रॉपर्टी स्टॉक को चुना। उन्होंने कहा कि इसकी अप्रैल सीरीज 400 के स्ट्राइक वाली कॉल 18 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें 14 रुपये पर स्टॉपसलॉस लगाएं। इसमें कुछ दिनों में 28 से 30 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )