Credit Cards

Craftsman Automation के शेयर में 14% की दमदार रैली, इस डील की खबर से ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

Craftsman Automation Share Price : दरअसल कंपनी ने DR Axion India की 76 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक डेफ्निटिव एग्रीमेंट किया है। इससे उसके शेयर को सपोर्ट मिल रहा है। इस एक्विजिशन के साथ DR Axion क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन की नई सब्सिडियरी बन जाएगी। Craftsman Automation ने लगभग 375 करोड़ रुपये में यह डील की है और यह एक्विजिशन मार्च, 2023 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है

अपडेटेड Dec 30, 2022 पर 2:22 PM
Story continues below Advertisement
Craftsman Automation ने अपनी डिस्क्लोजर फाइलिंग में कहा, कंपनी और DR Axion दोनों ऑटो कम्पोनेंट सेक्टर में काम करती हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Craftsman Automation Share Price : ऑटो एंसिलरी मैन्युफैक्चरर क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन के शेयर बीएसई पर इंट्राडे में लगभग 14 फीसदी की दमदार रैली के साथ 3,710.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह इस शेयर का ऑल टाइम हाई है। दरअसल कंपनी ने डीआर एक्जियन इंडिया (DR Axion India) की 76 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक डेफ्निटिव एग्रीमेंट किया है। इससे उसके शेयर को सपोर्ट मिल रहा है। इस एक्विजिशन के साथ DR Axion क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन की नई सब्सिडियरी बन जाएगी। दोपहर 1.50 बजे क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन का शेयर 8.40 फीसदी की मजबूती के साथ 3,542 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

    डायवर्सिफाइड है क्राफ्ट्समैन का बिजनेस

    Craftsman Automation का बिजनेस खासा डायवर्सिफाइड है। कंपनी पैसेंजर व्हीकल्स, कमर्शियल व्हीकल और टूव्हीकल्स की घरेलू आपूर्ति और एक्सपोर्ट के साथ ही इंडस्ट्रियल कम्पोनेंट्स और स्टोरेज सॉल्युशंस से जुड़ी सेवाएं देती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कास्ट आयरन पावरट्रेन कम्पोनेंट मैचिंग, एल्युमीनियम कास्टिंग/मैचिंग, स्पेशल परपज मशीन आदि से जुड़ी सेवाएं देती है।


    Lotus Chocolate को खरीदेगी Reliance Retail, ऐलान पर आज शेयरों ने छुआ अपर सर्किट

    DR Axion का क्या है बिजनेस

    दिसंबर, 2006 में बनी DR Axion एल्युमीनियम सिलिंडर हेड्स बनाती है। यह पैसेंजर व्हीकल्स में इस्तेमाल होने वाला एक अहम ऑटो कम्पोनेंट है। साथ ही कंपनी अंदरूनी कम्पस्टन इंजनों का आउटर सेल भी बनाती है। कंपनी की चेन्नई में एक ही मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है। वित्त वर्ष 22 में DR Axion का टर्नओवर 715 करोड़ रुपये रहा था।

    Craftsman Automation ने अपनी डिस्क्लोजर फाइलिंग में कहा, कंपनी और DR Axion दोनों ऑटो कम्पोनेंट सेक्टर में काम करती हैं। दोनों की एक दूसरे के पूरक क्षेत्रों में खासी क्षमताएं हैं। इस डील से दोनों ही एंटिटीज को एक दूसरे की क्षमताओं के दोहन और बेहतर तालमेल कायम करने में मदद मिलेगी।

    375 करोड़ रुपये में हुई डील

    Craftsman Automation इस कंपनी को खरीदने के लिए 375 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी और यह एक्विजिशन मार्च, 2023 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी हाल में कुछ ब्लॉक डील्स को लेकर सुर्खियों में रही थी। Investor Marina III (Singapore) Pte Ltd ने 6 दिसंबर को Craftsman Automation में 5.48 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी। Investor Marina III ने 3,200 रुपये प्रति शेयर की दर से 11.56 लाख शेयर बेचे थे। यह डील लगभग 370 करोड़ रुपये में हुई थी।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।