बाजार के हाल के उतार-चढ़ाव में लंबी अवधि के निवेशक भी अब मिड और स्मॉलकैप से निकलकर लॉर्ज कैप की तरफ रुख करते नजर आ रहे हैं। इस समय लॉर्ज कैप स्पेस तुलनात्मक रूप से ज्यादा अच्छा नजर आ रहा है। अगर बाजार में वौलेटिलिटी कायम रहती है तो मिड और स्मॉलकैप से निकलकर लॉर्ज कैप की तरफ जाने का यह ट्रेंड आगे भी कायम रहेगा। ये बाते मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में Piper Serica के फाउंडर और फंड मैनेजर अभय अग्रवाल ने कही हैं।
अभय अग्रवाल का कहना है कि हाल के गिरावट के चलते बेंचमार्क इंडेक्स अपने नए 52 वीक लो पर पहुंच गए हैं। बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने के लिए ब्याज दरों में हो रही बढ़ोतरी के चलते दुनिया के सामने ग्रोथ धीमी पड़ने का खतरा नजर आ रहा है। जिसका असर बाजार पर देखने को मिल रहा है।
इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि बाजार अब तक की लगभग सभी खराब घटनाओं और खबरों को पचा चुका है। बाजार में यह आम धारणा है कि महंगाई ऊंचे स्तर पर बनी रहेगी और ब्याज दरों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। बाजार यह भी मान कर चल रहा है कि डॉलर में मजबूती रहेगी, कच्चे तेल की कीमतें 150 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच सकती हैं और यूक्रेन की समस्या जल्द समाप्त नहीं होगी।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में कोई पॉजिटिव सरप्राइस बाजार में अच्छी तेजी ला सकता है। इसकी एक वजह यह है कि अब तक काफी बिकवाली हो चुकी है। अगर ऊपर गिनाई गई चुनौतियों का कोई लॉन्ग टर्म समाधान आता है तो बाजार में निचले स्तरों से जबरदस्त तेजी आ सकती है।
इस गिरावट के बाद आप कहां करना चाहेंगे निवेश? इस सवाल का जबाव देते हुए अभय अग्रवाल ने कहा कि तेज करेक्शन के बाद इस समय आईटी सेक्टर के लीडर और फार्मा एक्सपोर्टर अच्छे नजर आ रहे हैं। इनको डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से फायदा मिलेगा। इसके अलावा ऑटो सेक्टर भी अच्छा नजर आ रहा है। सप्लाई चेन से जुड़ी दिक्कतें कम होने और स्टील की कीमतें घटने से ऑटो सेक्टर को फायदा होगा। घरेलू मांग में मजबूती दिख रही है इसके अलावा मानसून के अच्छे रहने की संभावना से ऑटो सेक्टर खासकर टू-व्हीलर सेगमेंट से अच्छी ग्रामीण मांग आने की संभावना है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।