सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता सूत्रों के द्वारा ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स से ये जानकारी हासिल करते हैं कि आज बाजार बंद होने के पहले किन 2 स्टॉक्स में ब्रोकरेजेस अपने क्लाइंट्स को सबसे ज्यादा ट्रेड लेने की सलाह दे रहे हैं। उन्हीं सूत्रों के आधार पर आपको ये जानकारी साझा की जाती है कि डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।
इसके साथ ही किस वजह से डीलिंग रूम इन स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं या किसमें निवेशक को बिकवाली करनी चाहिए। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है।
अमेरिका में आज आने वाले महंगाई आंकडो़ं से पहले बाजार नर्वस नजर आया। ऊपर से निफ्टी करीब 150 प्वाइंट लुढ़का। निफ्टी बैंक में कमजोरी ज्यादा देखने को मिली जबकि मिडकैप फ्लैट कारोबार करते नजर आये। वहीं पाम ऑयल में तेज गिरावट से FMCG शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। HUL, कोलगेट, गोदरेज कंज्यूमर दो से तीन परसेंट उछले। जबकि 1 महीने में पाम करीब 35% टूटा।
वहीं कच्चे तेल में नरमी से पेंट, एविएशन और OMCs में तेजी देखने को मिली। इसकी वजह से इंडिगो, एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट के शेयर्स 3% उछले। जबकि पिडिलाइट के शेयरों में भी 1 से 2% की तेजी नजर आई।
जानते हैं आज का Dealing Rooms Check-
आज डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने इस दिग्गज मेटल स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दी है। डीलिंग रूम्स के सूत्रों के मुताबिक डीलर्स की इस शेयर में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह है। डीलर्स को लगता है कि इस शेयर के 240-245 तक जाने की उम्मीद की जा सकती है। आज इस स्टॉक में FII की तरफ से शॉर्ट-कवरिंग देखने को मिली है।
दूसरे स्टॉक के रूप में सलाह देते हुए डीलर्स ने इस स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। डीलर्स ने कहा कि इसमें पोजीशनल खरीदारी करनी चाहिए। डीलर्स को लगता है कि इस शेयर में 700-710 रुपये तक के स्तर दिखने की उम्मीद है। डीलर्स के मुताबिक आज HNI की तरफ से शेयर में खरीदारी नजर आई है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)