Credit Cards

दिलीप बिल्डकॉन, एस्कॉर्ट्स और ट्राइडेंट में कल दिखी जोरदार तेजी, अब इनमें रहें बनें या निकलें

सेंसेक्स कल 250 अंक बढ़कर 54768 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 60 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 16340 पर बंद हुआ

अपडेटेड Jul 20, 2022 पर 11:03 AM
Story continues below Advertisement
Trident- इस स्टॉक में ट्रेडरों को सलाह होगी कि वे इस पुलबैक मोमेंटम में पॉजिटीव रुझान के साथ 44-46 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते हैं

कल का दिन बुल्स के लिए एक और बढ़िया दिन रहा था। बाजार में बने पॉजिटिव सेटीमेंट के चलते सेंसेक्स-निफ्टी कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाते नजर आए थे। इसके साथ ही इनमें हायर हाई औऱ हायर लो फॉर्मेशन देखने को मिला था। बैंक, ऑटो और मेटल स्टॉक्स में आई खरीदारी में बाजार को सपोर्ट मिला था।

सेंसेक्स कल 250 अंक बढ़कर 54768 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 60 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 16340 पर बंद हुआ। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्म़ॉलकैप शेयरों में भी खरीदार देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली । वहीं स्म़ॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

Hot Stocks : बाजार में और तेजी आने की संभावना कायम, 2-3 हफ्तों में जोरदार कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर


कल के कारोबार में Escorts Kubota के शेयर में 5.3 फीसदी की रैली देखने को मिली थी और यह 1,755.35 रुपये पर बंद हुआ था। यह इस स्टॉक में 6 अप्रैल के बाद आई अब तक की सबसे बड़ी तेजी थी। Dilip Buildcon का शेयर भी ऐक्शन में था। कल यह स्टॉक 7.2 फीसदी की बढ़त के साथ 219.1 के स्तर पर बंद हुआ था जो 10 जून के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल था। Trident का शेयर भी कल बढ़त के साथ खुला था और इसमें 39.9 रुपये पर अपरसर्किट लगता नजर आया था।

आइए जानते हैं अब इन शेयरों पर क्या है 5paisa.com के रुचित जैन की राय

Dilip Buildcon - इस स्टॉक में अक्टूबर 2021 के बाद काफी प्राइस करेक्शन देखने को मिला है। इस गिरावट में हमें कई बार तेज पुलबैक मूव देखने को मिले हैं। लेकिन इस तरह के अपमूव के बाद हमें फॉलोऑन अपमूव देखने को नहीं मिले हैं जिससे हम कह सकें कि इसके ट्रेंड में बदलाव हो रहा है। जब तक इसमें ट्रेंड रिवर्सल के संकेत ना मिलें इस स्टॉक में बॉटम फिशिंग से बचें। स्टॉक के लिए इमीडिएट सपोर्ट 200 रुपये का है जबकि ऊपर की तरफ 242 रुपये पर रजिस्टेंस है।

Trident- इस स्टॉक में ट्रेडरों को सलाह होगी कि वे इस पुलबैक मोमेंटम में पॉजिटीव रुझान के साथ 44-46 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते हैं। स्टॉक के लिए 36 रुपये पर इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है।

Escorts Kubota- पिछले कुछ महीनों के दौरान यह स्टॉक आउटपरफॉर्म करता नजर आया है और इसमें लगातार पॉजिटिव मोमेंटम बना हुआ है। इस स्टॉक में एक गिरावट के बाद हाल में धीरे-धीरे तेजी आती नजर आई है। स्टॉक में वॉल्यूम में बढ़त के साथ खरीदारी लौटी है। जो एक अच्छा संकेत है। शॉर्ट टर्म में यह स्टॉक हमें 1,850-1,900 रुपये की तरफ जाता नजर आ सकता है। वहीं नीचे की तरफ इसका पहला सपोर्ट 1650 रुपये पर नजर आ रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।