स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार रिकवरी से घरेलू निवेशकों की हुई चांदी, जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल

निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में शामिल 100 शेयरों में 31 शेयर ऐसे हैं जिनमें रिटेल निवेशकों और म्यूचुअल फंडों दोनों की तरफ से खूब खरीदारी हुई है

अपडेटेड Aug 12, 2022 पर 3:32 PM
Story continues below Advertisement
AceEquity के आंकड़ों से पता चलता है कि साल 2022 की पहली छमाही में घरेलू रिटेल निवेशकों ने स्मॉलकैप स्पेस में जोरदार खरीदारी की है

2022 की पहली छमाही में घरेलू बाजार में आई गिरावट से निवेशकों के उत्साह पर बहुत ज्यादा असर नही पड़ा और घरेलू इकोनॉमी और बाजार को लेकर उनका विश्वास कायम रहा। बाजार में कमजोरी के बाजवूद 2022 के पहली छमाही में रिटेल निवेशकों और म्यूचुअल फंडों दोनों की तरफ से स्मॉलकैप शेयरों में सबसे ज्यादा बॉटम फिशिंग देखने को मिली।

गौरलतब है कि स्मॉलकैप शेयरों को ज्यादा जोखिम वाला माना जाता है। आम तौर में इनमें लिक्विडिटी की कमी होती है। स्मॉलकैप शेयरों में प्राइस मैन्यूपुलेशन की संभावना भी ज्यादा रहती है। इसके बावजूद कैलेंडर ईयर 2022 की पहली छमाही में स्मॉलकैप शेयरों में हुई जोरदार खरीदारी इस बात का संकेत है कि निवेशकों का विश्वास बाजार और देश की इकोनॉमी पर कायम है।

जनवरी में रिकॉर्ड हाई हिट करने के बाद निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 30 फीसदी टूटा है। दुनिया भर के सेंट्रल बैंकों की तरफ से मॉनिटरी पॉलिसी में आ रही सख्ती और लिक्विडिटी घटाने के लिए हो रही कोशिशों के चलते स्मॉलकैप शेयरों के वैल्यूएशन में गिरावट देखने को मिली है। ध्यान देने की बात यह है कि भारत के स्मॉलकैप शेयरों में आई गिरावट दुनिया के दूसरे बड़े देशों में इस स्पेस में आई गिरावट के अनुरूप रही है। अब इनमें आने वाला उछाल भी कुछ वैसा ही है जैसा की दूसरे ग्लोबल बाजारों में देखने को मिल रहा है।


मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि साल की पहली छमाही में स्मॉलकैप स्पेस में आई गिरावट के चलते घरेलू निवेशकों को सस्ते में क्वालिटी शेयर खरीदने के मौके मिले। SageOne Investment Managers के सामी वर्तक (Sami Vartak) का कहना है कि वर्तमान में भारत में कॉर्पोरेट सेक्टर और देश की मैक्रो कंडीशन तुलनात्मक रूप से सबसे बेहतर स्थिति में है।

AceEquity के आंकड़ों से पता चलता है कि साल 2022 की पहली छमाही में घरेलू रिटेल निवेशकों ने स्मॉलकैप स्पेस में जोरदार खरीदारी की है। बता दें कि 2 लाख रुपये से कम पूंजी वाले इंडिविजुअल निवेशकों ने निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में शामिल 100 शेयरों में से 68 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इसी तरह घरेलू म्यूचुअल फंडों ने भी इस मौके का जमकर फायदा उठाया है। 31 दिसंबर से 30 जून तक की दो तिमाहियों की अवधि में घरेलू म्यूचुअल फंडों ने निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में शामिल 100 शेयरों में से 54 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। हालांकि इस अवधि में फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर स्मॉलकैप स्पेस के सबसे बड़े सेलर रहे। 2022 के पहले 7 महीनों में स्मॉलकैप स्पेस में इन्होंने 2 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की है।

आगे कैसी रहेगी स्मॉलकैप की चाल

घरेलू एसेट मैनेजर स्मॉलकैप शेयरों को लेकर काफी बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि आगे कंपनियों की अर्निंग में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी। साथ ही देश की इकोनॉमी में भी ग्रोथ देखने को मिलेगी। मनीकंट्रोल की तरफ से जुलाई में कराए गए एक सर्वे से यह निकलकर आया है कि घरेलू फंड मैनेजर लॉर्ज कैप की तुलना में स्मॉल और मिडकैप शेयरों पर ज्यादा बुलिश हैं। हाल में एक टीवी इंटरव्यू में दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने भी कहा था कि अगले 12 महीने में लॉर्जकैप की तुलना स़्मॉलकैप में ज्यादा बेहतर कमाई की उम्मीद है।

Daily Voice: आरबीआई की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद अब बैंकिंग स्टॉक काफी अच्छी स्थिति में

स्टॉक इन डिमांड

बतातें चलें कि स्मॉलकैप स्पेस में 31 दिसंबर 2021 से 30 जून 2022 की अवधि में सबसे ज्यादा पैसा Brightcom Group, HEG, Multi Commodity Exchange, Suzlon Energy और Redington India जैसे स्टॉक्स में आया है। इसके अलावा IDFC,Delta Corp, Avanti Feeds, Prince Pipes and Fittings और TV18 Broadcast में भी निवेशकों ने खूब खरीदारी की है।

निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में शामिल 100 शेयरों में 31 शेयर ऐसे हैं जिनमें रिटेल निवेशकों और म्यूचुअल फंडों दोनों की तरफ से खूब खरीदारी हुई है। इन शेयरों में Hindustan Copper, JK Lakshmi Cement, Bank of Maharashtra और Brightcom Group शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।