हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited (HAL) के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक चढ़ गए। कंपनी ने कहा कि उसने मलेशिया के कुआलालंपुर (Kuala Lumpur, Malaysia) में एक कार्यालय खोलने के लिए एक समझौता किया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में उछाल नजर आया। HAL के शेयर दोपहर 12 बजे के दौरानबीएसई पर पिछले बंद से 2.1 प्रतिशत ऊपर 2,339 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
HAL ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि मलेशिया में कार्यालय होने से कंपनी को फाइटर लीड-इन ट्रेनर (FLIT) LCA और रॉयल मलेशियन एयरफोर्स (RMAF) की अन्य आवश्यकताओं पूरा करने के लिए नए व्यावसायिक अवसरों प्राप्त होंगे। इसमें Su-30 MKM और Hawk को अपग्रेड करना भी शामिल है।
कंपनी ने कहा, "इससे मलेशिया में टिकाऊ एयरोस्पेस और डिफेंस लैंडस्केप के लिए मलेशियाई सुरक्षा बलों और उद्योग को सपोर्ट करने की भारत की प्रतिबद्धता को और मजबूत होगी।"
एचएएल ने RMAF द्वारा जारी एक ग्लोबल निविदा के समक्ष 18 FLIT LCAs की आपूर्ति करने के लिए अक्टूबर 2021 में मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस मलेशिया (MINDEF) को एक प्रस्ताव दिया था।
एचएएल के अनुसार, "निविदा के अंतिम विजेता के बारे में मलेशियाई अधिकारियों द्वारा जल्द ही ऐलान किए जाने की उम्मीद है। HAL ने कहा कि RMAF द्वारा मांगे गए सभी मानकों को कंपनी पूरा करती है लिहाजा एलसीए तेजस (LCA Tejas) को निविदा का विजेता घोषित किया जा सकता है।"
एचएएल ने कहा, "इसको ध्यान में रखते हुए कुआलालंपुर में एचएएल का कार्यालय न केवल मलेशिया में बल्कि पूरे दक्षिण पूर्व एशिया में एचएएल के प्रोडक्ट्स और सर्विसेस की श्रृंखला का बाजार में प्रचार करेगा।"
एचएएल का यह कार्यालय इस क्षेत्र में RMAF और पड़ोसी वायु सेना द्वारा संचालित किए जा रहे मौजूदा प्लेटफार्मों की सेवाक्षमता बढ़ाने में भी योगदान देगा।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)