Credit Cards

Daily Voice: सेंसेक्स निफ्टी से निकट भविष्य में नया हाई बनाने की उम्मीद नहीं-GIC Re की राधिका रविशेखर

राधिका रवि शेखर ने कहा कि इस समय हमको बाजार में तमाम सेक्टोरल बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पिछले दो साल के लीडर आईटी, फार्मा, मेटल और माइनिंग अपनी चमक खो रहे हैं

अपडेटेड May 24, 2022 पर 7:12 PM
Story continues below Advertisement
राधिका रविशेखर का कहना है कि आगे बाजार में वोलैटिलिटी कायम रहेगी। सेंसेक्स निफ्टी से निकट भविष्य में नया हाई बनाने की कोई उम्मीद नहीं है

जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ इंडिया (General Insurance Corporation of India) की चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर राधिका रविशेखर (Radhika Ravishekar) ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कहा कि बाजार अभी भी अमेरिका में बढ़ती ब्याज दरों, महंगाई के जोखिम, पूर्वी यूरोप के जियो पॉलिटिकल तनाव, कमोडिटी और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के असर से बाहर नहीं आया है। जिसको देखते हुए उनका कहना है कि आगे बाजार में वोलैटिलिटी कायम रहेगी। सेंसेक्स निफ्टी से निकट भविष्य में नया रिकॉर्ड हाई बनाने की कोई उम्मीद नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई रिकवरी आती भी है तो जब तक स्थितियां पूरी तरह से स्थिर नहीं हो जाती हैं तब तक बाजार में हमें हर उछाल पर बिकवाली देखने को मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता, FII के फ्लों में सकारात्मक बदलाव और रुपए में गिरावट थमने से निफ्टी में कुछ गति आ सकती है। लेकिन ग्लोबल मार्केट पर बना महंगाई का दबाव और इसकी वजह से ब्याज दरों में हो सकने वाली बढ़ोतरी बाजार के लिए बड़ा जोखिम बना हुआ है।

पिछले एक महीने से ज्यादा की गिरावट के बाद बाजार में आपको कहां निवेश के मौके नजर आ रहे हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए राधिका रवि शेखर ने कहा कि इस समय हमको बाजार में तमाम सेक्टोरल बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पिछले दो साल के लीडर आईटी, फार्मा, मेटल और माइनिंग अपनी चमक खो रहे हैं। ऑयल गैस, ऑटो मोबाइल जैसे सेक्टरों के हाथ में लीडरशिप आ रही है। इस समय कई प्राइवेट बैंक शेयर अच्छे नजर आ रहे हैं। ये अपने 1 साल के हाई की तुलना में काफी निचले स्तर पर मिल रहे हैं। ऑटो अब तक का सबसे उपेक्षित सेक्टर रहा है। लेकिन अब इसमें जान आती नजर आ रही है। आगे हमें फोर व्हीलर की तुलना में टू व्हीलर स्टॉक में ज्यादा रफ्तार देखने को मिलेगी। क्योंकि ये इस समय काफी अच्छे वैल्यूएशन पर मिल रहे हैं।


Taking Stock: शुरुआती बढ़त  गंवा कर लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए  कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

इसके अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बढ़ रहे खर्च और कच्चे माल की बढ़ती कीमतों को ग्राहकों पर पास ऑन करने सकने की इनकी क्षमता के कारण सीमेंट सेक्टर काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। वहीं, डिफेंस सेक्टर के स्टॉक भी काफी अच्छे दिख रहे हैं। डिफेंस सेक्टर में स्वदेशीकरण पर फोकस और इनको मिलने वाली PLI की सुविधा से इन स्टॉक्स को फायदा मिलेगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।