वैश्विक बाजारों में पुलबैक और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण 26 अप्रैल को भारतीय बाजारों में तेजी से उछाल आया। तकनीकी रूप से निफ्टी अपनी पिछली रैली के 50 प्रतिशत रिट्रेसमेंट का सम्मान कर रहा है। वहीं 17,200 से 17,300 के बीच एक तत्काल और अहम रेजिस्टेंस जोन है क्योंकि यह 200 और 100-डे मूविंग एवरेट (DMAs) का क्लस्टर है।
इस जोन के ऊपर कोई भी मूव आने से इसमें 17,450 के 20-DMA की ओर शॉर्ट-कवरिंग रैली देखने को मिल सकती है। वहीं डाउनसाइड पर 17,100-17,000 के बीच तात्कालिक डिमांड जोन है। जबकि 16,800 पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है।
Swastika Investmart के संतोष मीणा के तीन पसंदीदा स्टॉक्स जिनमें अगले 2-3 हफ्ते में मिलेंगे जोरदार रिटर्न
Prakash Pipes: Buy | LTP: Rs 194.75 | Stop-Loss: Rs 180 | Target: Rs 220 | Return: 13 percent
ये स्टॉक एसेडिंग ट्रायएंगल फॉर्मेशन से बाहर निकलने के बाद काफी मजबूती दिखा रहा है। पुलबैक के दौरान इसे 20-DMA पर सपोर्ट मिला। अब यह अपने बुलिश मोमेंटम को फिर से शुरू करने के लिए पिछले स्विंग हाई को तोड़ रहा है।
इसमें ऊपर की ओर 211-220 रुपये तात्कालिक टारगेट दिख रहा है। वहीं नीचे की तरफ 190 रुपये सपोर्ट है। अधिकांश मोमेंटम इंडिकेटर काउंटर में मजबूती के लिए सकारात्मक रूप से तैयार नजर आ रहे हैं।
EID Parry: Buy | LTP: Rs 543 | Stop-Loss: Rs 505 | Target: Rs 625 | Return: 15 percent
काउंटर लगातार हायर हाय और हायर लो बना रहा है। अब अच्छे वॉल्यूम के साथ मल्टी-मंथ के रेजिस्टेंस को दूर कर रहा है। इसके बाद ये 575-625 रुपये की ओर बढ़ता दिख सकता है।
डाउनसाइड पर नजर डालें तो 510 रुपये का स्तर अब मजबूत सपोर्ट के रूप में काम करेगा। यह मोमेंटम इंडिकेटर्स में सकारात्मक रुख के साथ अपने सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है।
Suven Pharmaceuticals: Buy | LTP: Rs 601 | Stop-Loss: Rs 560 | Target: Rs 675 | Return: 12 percent
काउंटर में पुलबैक के बाद 560-550 रुपये के मजबूत डिमांड जोन से से स्टॉक वापस बाउंस हो रहा है। 560-550 रुपये का डिमांड जोन पिछले ब्रेकआउट स्तर और 50-DMA के साथ मेल खाता है।
इस स्टॉक में ऊपर की तरफ, 630 रुपये का पिछला स्विंग तत्काल बाधा के रूप में नजर आ रहा है। वहीं इसके आगे 675 रुपये अगला रेजिस्टेंस लेवल है। मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस (MACD) सेंटरलाइन से ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 40 के सपोर्ट से पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखा रहा है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )