Credit Cards

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले Bajaj Finance, HUL, Bajaj Auto, Wipro और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

अपडेटेड Apr 27, 2022 पर 9:22 AM
Story continues below Advertisement
ये स्टॉक्स आज दिन भर सुर्खियों में बने रहेंगे

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Results today: आज यानी 27 अप्रैल 2022 को Hindustan Unilever, Bajaj Auto, HDFC Asset Management Company, Hatsun Agro Product, Indian Energy Exchange, 5paisa Capital, Indian Hotels Company, Persistent Systems, Syngene International, Trent, Mahindra Lifespace Developers, Chennai Petroleum Corporation, KPR Mill, MPL Plastics, Shree Digvijay Cement, Supreme Petrochem, and Swaraj Engines आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

SCHAEFFLER INDIA


सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 48.4 प्रतिशत बढ़कर 207 करोड़ रुपये रहा। मार्च तिमाही में कंपनी की आय 19 प्रतिशत बढ़कर 1567.5 करोड़ रुपये रही।

Mahindra Logistics

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 10.5 प्रतिशत घटकर 11.11 करोड़ रुपये रहा। मार्च तिमाही में कंपनी की आय 10 प्रतिशत बढ़कर 1072.7 करोड़ रुपये रही।

Bajaj Finance

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 80 प्रतिशत बढ़कर 2420 करोड़ रुपये रहा। मार्च तिमाही में कंपनी की ब्याज आय 30 प्रतिशत बढ़कर 6068 करोड़ रुपये रही।

Infosys

आईटी कंपनी ने एमआईटी टेक्नोलॉजी रिव्यू इनसाइट्स के सहयोग से ग्लोबल क्लाउड इकोसिस्टम इंडेक्स 2022 लॉन्च किया, जो दुनिया भर में क्लाउड डेवलपमेंट और इनोवेशन का एक स्नैपशॉट है।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Wipro

आईटी सेवा कंपनी ने यूएस-बेस्ड राइजिंग इंटरमीडिएट होल्डिंग्स इंक, एक वैश्विक एसएपी कंसल्टिंग फर्म को 54 करोड़ डॉलर में खरीदने का निर्णय लिया है।

DILIP BUILDCON

Panjim-Mangalore सेक्शन पर जुआरी नदी पर पुल के लिए प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्राप्त किया

AU Small Finance Bank

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 105 प्रतिशत बढ़कर 346 करोड़ रुपये रहा। मार्च तिमाही में कंपनी की ब्याज आय 43 प्रतिशत बढ़कर 936.6 करोड़ रुपये रही।

Reliance Industries

रिलायंस इंडस्ट्रीज और अबू धाबी केमिकल्स डेरिवेटिव्स कंपनी RSC (TA'ZIZ) ने TA'ZIZ EDC और PVC प्रोजेक्ट के लिए औपचारिक शेयरधारक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

Tata Coffee

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 12 प्रतिशत बढ़कर 64.28 करोड़ रुपये रहा। मार्च तिमाही में कंपनी की आय 11 प्रतिशत बढ़कर 656.26 करोड़ रुपये रही।

United Breweries

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 68 प्रतिशत बढ़कर 163.8 करोड़ रुपये रहा। मार्च तिमाही में कंपनी की आय 10.7 प्रतिशत बढ़कर 1709 करोड़ रुपये रही।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।