FMCG कंपनियां गेहूं और क्रूड पाम तेल जैसे कमोडिटीज की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते इस साल दबाव में रही है। इन कमोडिटीज की कीमतों में बढ़ोतरी से FMCG कंपनियां के मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है। 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में बढ़ती उत्पादन लागत के चलते अधिकांश FMCG कंपनियां के मार्जिन पर सालाना आधार पर गिरावट देखने को मिली है। हालांकि हाल के दिनों में पश्चिमी देशों में मांग को लेकर बढ़ते दबाव और सरकार की तरफ से खाने के तेल जैसे इंपोर्ट किए जाने वाले कमोडिटीज की कीमतों को नियत्रंण में लाने के लिए उठाए गए कदमों की वजह से ग्लोबल कमोडिटी प्राइस में गिरावट आई है।