नंदीश शाह, एचडीएफसी सिक्योरिटीज
नंदीश शाह, एचडीएफसी सिक्योरिटीज
कल निफ्टी की लगातार तीन दिनों की तेजी पर ब्रेक लगता नजर आया। टीसीएस के उम्मीद से कमजोर नतीजों ने टेक्नोलॉजी शेयरों पर दबाव बनाया जिसका असर बाजार पर देखने को मिला। हालांकि कल बाजार में निचले स्तरों से जोरदार रिकवरी देखने को मिली थी। निफ्टी कल निचले स्तरों से 100 से ज्यादा अंकों की रिकवरी के साथ कारोबार के अंत में 5 अंकों की गिरावट के साथ 16216 के स्तर पर बंद हुआ था।
हाल के 15183 अंकों के स्विंग लो से निफ्टी में 1000 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। इस रिकवरी के दौर में निफ्टी डेली चार्ट पर एक के बाद एक हॉयर टॉप्स और हॉयर बॉटम्स बनाने में कामयाब रहा है। इसके अलावा निफ्टी वर्तमान में 15940 और 6155 पर स्थित अपने 20 और 50 डेज EMA के अहम रजिस्टेंस को भी पार करने में सफल रहा है।
निफ्टी ने 13 जून 2022 को 15886 और 16172 के बीच बने सारे निचले गैप की भरपाई कर ली है। इस गैप के भरने से और गिरावट न आने के संकेत मिल रहे हैं। इसके अलावा निफ्टी डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंड लाइन से बाहर निकलता नजर आ रहा है जो बुलिश ट्रेंड रिवर्सल का लक्षण है। इसके अलावा RSI और MACD जैसे इंडीकेटर भी आगे तेजी आने के ही संकेत दे रहे हैं।
अब निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 16,500 के स्तर पर पहली बाधा नजर आ रही है जो इसका 200-day EMA भी है। इसके लिए अगली बड़ी बाधा 16800 के आसपास दिख रही है।
निफ्टी मिड और स्मॉल कैप ने सोमवार को बेंचमार्क इंडेक्स से अच्छा प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि ये आगे आने सप्ताहों के दौरान भी अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे। ऐसे में अच्छे रिटर्न के लिए ट्रेडरों को मिड और स्मॉल कैप शेयरों पर फोकस करना चाहिए।
आज को दो बॉय कॉल जिनमें अगले 3-4 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
Union Bank of India: Buy | LTP: Rs 36.55 |यूनियन बैंक में 34.5 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 40-42 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 9-15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
SP Apparels: Buy | LTP: Rs 380 |एसपी अपेरल्स में 355 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 420-440 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 11-16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Hitachi Energy India: Buy | LTP: Rs 3,470 |हिटाची एनर्जी इंडिया में 3300 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 3750-3900 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 8-12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।