Get App

आज ये 2 शेयर करा सकते हैं जोरदार कमाई, मोटे मुनाफे के लिए मिड और स्मॉलकैप शेयरों पर रखें नजर

इस हफ्ते की पहले आधे हिस्से में ही हमें बाजार की दिशा के बारे में संकेत मिल जाएगा। तब तक 17,350 – 17,450 पर निफ्टी के लिए इमीडिएट हरडल नजर आ रहा है ।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 28, 2022 पर 10:43 AM
आज ये 2 शेयर करा सकते हैं जोरदार कमाई, मोटे मुनाफे के लिए मिड और स्मॉलकैप शेयरों पर रखें नजर
अगर ग्लोबल बाजार में कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता है तो इस बात की उम्मीद है कि निफ्टी 17,000 – 16,900 के अहम लेवल पर टिके रहने में कामयाब रहेगा।

ANGEL ONE के Sameet Chavan

सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच पिछले सोमवार को बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई थी। पिछले हफ्ते के सोमवार को शुरुआती हफ्ते को छोड़कर निफ्टी कारोबारी दिन के बाकी हिस्से मेंदबाव में रहा था। खरीदारी के अभाव में पिछले सोमवार को निफ्टी करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 17100 के थोड़ा ऊपर बंद हुआ था। उसके बाद मंगलवार को बाजार में V-shaped रिकवरी आती दिखी और निफ्टी ने एक बार फिर 17300 का लेवल हासिल कर लिया था। लेकिन उसके अगले दिन यानी पिछले हफ्ते बुधवार से बाजार एक बार फिर हताशा के दौर में जाते दिखे और अंत में हफ्ते की समाप्ति करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 17150 के थोड़ा ऊपर हुई।

पिछले कुछ हफ्तों से बाजार तूफानों से जुझता रहा है और मुश्किलों के बावजूद एक छोटी अवधि में ही 10 फीसदी की बढ़त दिखाने में सफल रहा है। ऐसे में बाजार में कुछ राहत की पहले से ही उम्मीद थी और इसके बारे में हमने अपने पिछले वीकली कमेंट्री में उल्लेख भी किया था।

ध्यान रखने की बात यह है कि जब कभी भी बाजार अपने अहम स्तरों के आसपास संघर्ष करता नजर आता है तो आम तौर पर दो तरह की स्थितियां देखने को मिलती है। पहली स्थिति यह है कि या तो बाजार में कुछ गिरावट होती है और दूसरी स्थिति में बाजार में एक तेज अपमूव देखने को मिलता। हालांकि अभी हम यह नहीं कह सकते है कि बाजार पूरी तरह से मुश्किलों से बाहर है। इसकी वजह यह है कि रूस और यूक्रेन का संकट अभी भी कायम है। इसलिए हमें बाजार में किसी भी एकाएक आने वाली गिरावट के लिए तैयार रहना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें