किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-
CLSA की HDFC BANK पर निवेश सलाह
CLSA ने HDFC BANK पर निवेश सलाह देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 2025 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट ने हाइलाइट किया है कि मैक्रो पॉजिटिव हैं। इसमें मजबूत रिटेल ग्रोथ की गति जारी रहने की उम्मीद है। साथ ही मैनेजमेंट ने स्वीकार किया कि विलय के लिए लायब्लिटी प्रमुख चुनौती है। उनका मानना है कि बैंक डिपॉजिट पर अधिक भुगतान करने का इरादा नहीं रखता है। इसका फोकस कोर डिपॉजिट का शेयर बढ़ाने पर है।
MS की ICICI Bank पर निवेश सलाह
MS ने ICICI Bank पर निवेश सलाह देते हुए इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1225 रुपये तय किया है। उनका कहा है कि बैंक ने रिटेल/एसएमई सेगमेंट के नेतृत्व में लोन ग्रोथ की गति को बनाए रखा गया है। बैंक का FY23 में मार्जिन में सुधार जारी रहना चाहिए। वहीं जून के बाद से रिटेल डिपॉजिट ग्रोथ रन-रेट में सुधार हुआ है। एसेट क्वालिटी भी मजबूत रही है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)