टीसीएस और अडानी पोर्ट्स के शेयर्स पर CITI से जानें कमाई की रणनीति

CITI का ADANI PORTS पर कहना है कि विस्तार के जरिए देश में कंपनी अपनी पैठ बढ़ा रही है। इसके अलावा लॉजिस्टिक में एंट्री का कंपनी को फायदा मिल रहा है

अपडेटेड Sep 15, 2022 पर 9:59 AM
Story continues below Advertisement
CITI ने TCS पर निवेश राय देते हुए कहा कि कंपनी के डिमांड आउटलुक में मजबूती बरकरार है और यूरोप में दिक्कतों का असर अब तक नहीं दिखा है।

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

CITI की TCS पर निवेश राय

CITI ने TCS पर निवेश राय देते हुए इस पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए शेयर का लक्ष्य 3,015 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के डिमांड आउटलुक में मजबूती बरकरार है। हालांकि यूरोप में दिक्कतों का असर अब तक नहीं दिखा है। Q4 में 25% मार्जिन की कंपनी को उम्मीद है। जबकि FY23 में आगे मार्जिन में रिकवरी का कंपनी को भरोसा है।


Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले टाटा स्टील, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक, जीएसके फार्मा और अन्य स्टॉक्स

आज 15 सितंबर 2022 को सुबह 9.49 बजे एनएसई पर ये शेयर 0.13 प्रतिशत या 3.90 रुपये नीचे 3116.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 4043 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 2953 रुपये रहा है।

CITI की ADANI PORTS पर निवेश राय

CITI ने ADANI PORTS पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए शेयर का लक्ष्य 1,105 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि विस्तार के जरिए देश में कंपनी अपनी पैठ बढ़ा रही है। इसके अलावा लॉजिस्टिक में एंट्री का कंपनी को फायदा मिल रहा है। कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी के साथ ही ग्रोथ की अच्छी संभावना नजर आ रही है।

आज 15 सितंबर 2022 को सुबह 9.51 बजे एनएसई पर ये शेयर 0.70 प्रतिशत या 6.60 रुपये ऊपर 954.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 963.65 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 651.95 रुपये रहा है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 15, 2022 9:59 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।