मास्टेक (Mastek) कंपनी ने मजबूत तिमाही नतीजे पेश किये। कंपनी ने आय और मार्जिन दोनों में उम्मीद के मुताबिक मजबूत प्रदर्शन किया। कंपनी की ऑर्डर बुक में सालाना आधार पर 25.4% का सुधार हुआ है। Q3FY22 में यूके सरकार (गृह कार्यालय) से 6.5 करोड़ डॉलर के ऑर्डर के बाद NHS से 6 करोड़ डॉलर की डील हुई है। कंपनी मैनेजमेंट का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 1 अरब डॉलर की आय प्राप्त करना है।
आईटी स्टॉक मिड-टियर आईटी एवरेज से लगभग 34% की छूट पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 3,530 के लक्ष्य तय किये हैं। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने एक साल की अवधि में 103% से अधिक की तेजी दिखाई है। वहीं 2022 में इस साल अब तक ये स्टॉक लगभग 7% नीचे है।
कंपनी के लिए अमेरिका का इलाका एक प्रमुख फोकस क्षेत्र होगा और यहां पर पार्टनर इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए निवेश किया जाएगा। कंपनी का EBITDA मार्जिन लक्ष्य 19-20% रहने का अनुमान है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नोट में कहा गया है कि सप्लाई साइड में निकट अवधि के दौरान हेडविंड नजर आ सकते हैं।
मिंट में छपी खबर के मुताबिक सालाना आधार पर FY22 में Mastek का 26% बढ़कर ₹2,183 करोड़ हो गया जबकि तिमाही आधार पर Q4 में आय 20% बढ़कर 581 करोड़ रुपये हो गई। वहीं जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 88 करोड़ रुपये था।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )