HDFC ने ब्लॉक डील के जरिये Bandhan Bank में बेची 3% हिस्सेदारी, जानिये शेयर का भाव

सीएबीसी-आवाज़ की रिपोर्ट के मुताबिक HDFC और HDFC BANK के मर्जर की वजह से एचडीएफसी को अपनी हिस्सेदारी घटानी पड़ी

अपडेटेड Apr 08, 2022 पर 10:50 AM
Story continues below Advertisement
HDFC की Bandhan Bank में 9 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी थी जो अब घटकर 5 प्रतिशत से कम हो जायेगी

बंधन बैंक लिमिटेड (Bandhan Bank Ltd) के शेयरों में शुक्रवार को लगभग 4.97 करोड़ शेयरों या 3 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ब्लॉक डील देखने को मिली। हालांकि शेयरों के खरीदारों और विक्रेताओं का विवरण उपलब्ध नहीं हो सका। बड़े ब्लॉक डील के बाद स्टॉक लगभग 1 प्रतिशत नीचे खुला, लेकिन जल्द ही इसमें रिकवरी देखी गई। इसके बाद बीएसई पर 1 प्रतिशत बढ़कर 318 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। ब्लूमबर्ग ने इस बारे में रिपोर्ट प्रकाशित की है।

सीएनबीसी-आवाज़ (CNBC-Awaaz) ने बताया था कि एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) द्वारा बल्क डील के जरिये से लगभग 5 करोड़ शेयर बेचने की संभावना है। दिसंबर तिमाही तक एचडीएफसी लिमिटेड की बैंक में 9.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सीएनबीसी आवाज की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रस्तावित मर्जर के चलते HDFC को बंधन बैंक में अपनी हिस्सेदारी 5% से कम करनी पड़ी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हिस्सेदारी की बिक्री के बाद बंधन बैंक में एचडीएफसी की हिस्सेदारी 5% से नीचे आ जाएगी।


सोमवार को भारत के सबसे बड़े मॉर्गेज लेंडर एचडीएफसी ने घोषणा की थी कि उसके बोर्ड ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एचडीएफसी इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (HDFC Investments Limited) और एचडीएफसी होल्डिंग्स लिमिटेड (HDFC Holdings Limited) के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के साथ विलय को मंजूरी दे दी है।

Buzzing Stocks : आज सुर्खियों में रहने वाले Rate-sensitive stocks, Infosys, NTPC और अन्य शेयर्स

5 अप्रैल को बंधन बैंक ने कहा था कि जनवरी-मार्च की अवधि में लोन ग्रोथ सालाना आधार पर बढ़कर 16 प्रतिशत हो गई। यह Q3FY22 के लिए 9.6 प्रतिशत की ग्रोथ की तुलना में बहुत बड़ा सुधार है। वहीं बंधन समूह के नेतृत्व वाला संघ (andhan Group-led consortium) 4,500 करोड़ रुपये में आईडीएफसी एएमसी (IDFC AMC) का अधिग्रहण भी करेगा।

आज यानी 8 अप्रैल 2022 को सुबह 10.33 बजे एनएसई पर बंधन बैंक का शेयर 3.97 प्रतिशत या 12.55 अंक ऊपर 328.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 364.80 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 229.5 रुपये रहा है। आज इंट्राडे में बंधन बैंक के शेयर ने अब तक 329.80 का हाई और 307.80 का लो स्तर छुआ है।

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 08, 2022 10:50 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।