Credit Cards

Hero MotoCorp के शेयरों में 2% की गिरावट, आईटी के छापे पर दी गई सफाई का नहीं कोई असर

कल के कारोबार में आयकर विभाग के छापे की खबरों के आने के बाद Hero MotoCorp का शेयर 1.07 फीसदी यानी करीब 26 रुपये टूटकर 2,395.40 के स्तर पर बंद हुआ था.

अपडेटेड Mar 24, 2022 पर 12:15 PM
Story continues below Advertisement
कंपनी के चेयरमैन और सीईओ डॉ पवन मुंजाल के घर पर भी बुधवार को आईटी विभाग ने छापा मारा.

24 मार्च यानी आज के शुरुआती करोबार में Hero MotoCorp के शेयरों में और गिरावट देखने को मिली। कंपनी ने उसके कार्यालयों और कंपनी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के घरों पर बुधवार को पड़े आयकर विभाग के छापे पर जो स्पष्टीकरण दिया है उसका आज इस शेयर पर कोई सकारात्मक असर पड़ता नहीं दिखा।

फिलहाल 12 बजे दोपहर के आसपास यह शेयर एनएसई पर 22.60 रुपये यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 2,417.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई पर यह शेयर 22.60 रुपये यानी 0.94 फीसदी की मजबूती के साथ 2,418.00 रुपये के आसपास दिख रहा है।

इस छापे पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए कंपनी ने कहा है कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली और गुडगांव स्थिति कंपनियों के कार्यालयों पर छापा मारा है। इसके अलावा कंपनी के चेयरमैन और सीईओ डॉ पवन मुंजाल के घर पर भी बुधवार को आईटी विभाग ने छापा मारा। कंपनी को आयकर विभाग की तरफ यह सूचित किया गया है कि यह एक रूटीन जांच है और वित्त वर्ष की समाप्ति पर ऐसा होना कोई आसामान्य बात नहीं। हम अपने सभी स्टेक होल्डर को फिर से आश्वासन देते हैं कि कंपनी सामान्य तौर पर कामकाज करती रहेगी।


निवेश के लिए अगर हैं 10 लाख रुपए सरप्लस, तो जानिए इस समय कहां लगाना चाहिए दांव

Hero MotoCorp ने कहा है कि वह देश के कानून को मानने वाली कंपनी है जो कॉरर्पोरेट गवर्नेंस के सर्वोच्च मानकों का पालन करती है। हम आयकर विभाग की इस जांच में अपना पूरा सहयोग कर रहे हैं। बता दें कि कल के कारोबार में आयकर विभाग के छापे की खबरों के आने के बाद Hero MotoCorp का शेयर 1.07 फीसदी यानी करीब 26 रुपये टूटकर 2,395.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 24, 2022 12:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।