Get App

Hero MotoCorp के शेयर 52 वीक हाई के करीब, मैनेजमेंट को त्योहारी सीजन के चलते बिक्री बढ़ने की उम्मीद

हीरो मोटोकॉर्प का पहली तिमाही में मुनाफा 586 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की आय 53 प्रतिशत बढ़कर 8,392.5 करोड़ रुपये रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2022 पर 4:05 PM
Hero MotoCorp के शेयर 52 वीक हाई के करीब, मैनेजमेंट को त्योहारी सीजन के चलते बिक्री बढ़ने की उम्मीद
ऑटो सेक्टर गेज निफ्टी ऑटो इंडेक्स आज हीरो मोटो, मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा में मजबूती के चलते 13,182.10 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के शेयरों में आज यानी मंगलवार 16 अगस्त के कारोबार में 3 प्रतिशत की तेजी नजर आई है। बढ़ी हुई इनपुट लागत और सप्लाई के दबाव के बावजूद अप्रैल-जून तिमाही में मजबूत नतीजों के कारण इस ऑटो स्टॉक में आज मजबूती देखने को मिली। हालांकि हीरो मोटोकॉर्प के नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर रहे हैं।

दोपहर 2 बजे, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर बीएसई पर 2.4 प्रतिशत ऊपर, 2,827 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इस समय ये शेयर 2,952.6 रुपये के 52-हफ्ते के उच्च स्तर से सिर्फ 4 प्रतिशत नीचे नजर आये। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर अपने शॉर्ट और मीडियम टर्म डे-मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे थे।

इस बीच ऑटो सेक्टर गेज, निफ्टी ऑटो इंडेक्स आज 13,182.10 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण हीरो मोटो (Hero Moto), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), आयशर मोटर्स (Eicher Motors), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने मजबूती से कारोबार करते हुए ऑटो इंडेक्स को ऑल टाइम हाई पर पहुंचाया।

हीरो मोटोकॉर्प का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 586 करोड़ रुपये रहा। इसमें सालाना आधार पर लगभग 129 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। हालांकि यह सीएनबीसी-टीवी18 के के मुनाफे के अनुमान 771 करोड़ रुपये से कम रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें