Hero MotoCorp के शेयरों में 5% की तेजी, कंपनी एथर एनर्जी में बढ़ाएगी हिस्सेदारी

Hero Motocorp के स्वदेश श्रीवास्तव ने कहा है कि हम भविष्य के मोबिलिटी सोल्युंएस के विकास पर फोकस कर रहे हैं.

अपडेटेड Jan 17, 2022 पर 11:27 AM
Story continues below Advertisement
कंपनी के बोर्ड ने एथर एनर्जी में 1 या 1 से ज्यादा किस्तों में इस निवेश की मंजूरी दी है। इस प्रस्तावित निवेश के पहले Ather इंडस्ट्रीज में Hero MotoCorp की हिस्सेदारी 34.8 फीसदी थी।

17 जनवरी के शुरुआती कारोबार में Hero MotoCorp के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने एलान किया है कि वह Ather Energy में 420 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी के बोर्ड ने एथर एनर्जी में 1 या 1 से ज्यादा किस्तों में इस निवेश की मंजूरी दी है। इस प्रस्तावित निवेश के पहले Ather इंडस्ट्रीज में Hero MotoCorp की हिस्सेदारी 34.8 फीसदी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हीरोमोटोकॉर्प एथर के साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और सोर्सिंग तमाम क्षेत्रों में सहयोग के लिए करार करना चाहती है।

इस बारे में बात करते हुए Hero Motocorp के स्वदेश श्रीवास्तव ने कहा है कि हम भविष्य के मोबिलिटी सोल्युंएस के विकास पर फोकस कर रहे हैं। हम एथर एनर्जी में निवेश करने वाले शुरुआती निवेशकों में है। समय बीतने के साथ एथर एनर्जी और हमारे बीच सहयोग में मजबूती आती दिखेगी। हमें हाल के सालों में एथर द्वारा किए गए विकास को देखते हुए गर्व होता है। हमारा लक्ष्य Hero MotoCorp ब्रांड को और मजबूती देना है। इसके साथ ही हम ईवी वाहनों को ज्यादा सुविधाजनक और बेहतर बनाने पर फोकस कर रहे हैं।


एचसीएल टेक का शेयर Q3 रिजल्ट के बाद 5% टूटा, ब्रोकरेजेस से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करना है होल्ड

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि एथर एनर्जी और Gogoro Inc जैसे कंपनियों से हमारा करार और भागीदारी हीरोमोटो कॉर्प के पूरे ईवी इकोसिस्टम के ग्रोथ को ध्यान में रखकर किया गया है। इस भागीदारी के जरिए प्रोडक्ट से टेक्नोलॉजी, बिक्री से सर्विस के अलावा कस्टमर केयर , कंपनी के कामकाज में सुधार और नए नए अन्वेषणों पर फोकस करेंगे।

फिलहाल 11.15 बजे के आसपास एनएसई पर यह शेयर 137.30 रुपये यानी (5.34%) की बढ़त के साथ 2,707.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई पर यह शेयर 136.60 रुपये यानी (5.31%) की मजबूती के साथ 2,707.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 17, 2022 11:25 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।