Hind Zinc का मुनाफा 18% और आय 26% बढ़ी, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति

CITI ने HIND ZINC पर न्यूट्रल रेटिंग देकर लक्ष्य 330 रुपये तय किया है

अपडेटेड Apr 25, 2022 पर 11:09 AM
Story continues below Advertisement
नतीजों के बाद HIND ZINC पर जानिये ब्रोकरेजेस की निवेश राय

हिंद जिंक (Hind Zinc) का वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 2,928 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पिछले साल की चौथी तिमाही में 2,481 करोड़ रुपये पर रहा था। वहीं CNBC-TV18 के पोल में इसके 3,004 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान लगाया गया था। चौथी तिमाही में Hind Zinc की सालाना आधार पर आय 26.6 प्रतिशत बढ़कर 8,797 करोड़ रुपये रही पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आय 6,947 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि CNBC-TV18 के पोल में इसके 8,618 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था।

Brokerages on HIND ZINC

CITI की HIND ZINC पर राय


CITI ने HIND ZINC पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उनका कहना है कि उन्होंने इसके लिए 330 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है। कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। वहीं जिंक की तेजी को लेकर वैल्युएशन डिस्काउंटेड देखने को मिले हैं। आने वाले समय जिंक के भाव में तेजी नजर आ सकती है। इसके अलावा Zinc Intl का संभावी अधिग्रहण के चलते कैश का उपयोग होने से टारगेट के प्रति थोड़ी अनिश्चितता भी नजर आ रही है।

ICICI BANK ने पेश किये शानदार नतीजे, ब्रोकरेजेस से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या अभी करें होल्ड

CREDIT SUISSE की HIND ZINC पर राय

CREDIT SUISSE ने HIND ZINC पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 310 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। वहीं FY23 के लिए गाइडेंस अनुमान से कम रहा है। हालांकि मीडियम टर्म में कंपनी के घाटे पर नजर रहेगी। वहीं निचले स्तर से जिंक कीमतों में सुधार संभव है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।