चौथी तिमाही में ICICI BANK ने शानदार नतीजे पेश किए। बैंक का मुनाफा करीब 60% बढ़कर 7000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया हालांकि इसके 6629 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। बैंक की NII करीब 21 प्रतिशत बढ़कर 12604.6 करोड़ रुपये हो गई जबकि इसके 12621 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। इसके अलावा बैंक का NIM रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा। इस बार 29 तिमाहियों में सबसे कम NPA देखने को मिला।
CLSA की ICICI BANK पर राय
CLSA ने ICICI BANK पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1050 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बेहतर प्रदर्शन लगातार जारी है। इस समय बैंक लोन में लगातार सेक्टर-बेस्ट ग्रोथ दर्ज कर रहा है। बैंक का सेक्टर में सबसे अच्छा Core PPOP रहा है और इसका ROE 16% से 17% रहा है। अब इसका RORWA 3.1% होने की संभावना है जो कि पिछले अपसाइकल से 40%-45% अधिक हो सकता है। अब इसका RORWA एचडीएफसी बैंक की तरह 3.1% होने की उम्मीद है।
NOMURA की ICICI BANK पर राय
NOMURA ने ICICI BANK पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 960 रुपये तय किया है। बैंक का Q4 Core PPOP ग्रोथ और Asset Quality रुझान कायम रहा है। वहीं FY24 में RoE के 16% तक पहुंचने की उम्मीद है।
BoFA की ICICI BANK पर राय
BoFA ने ICICI BANK पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 960 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि 4QFY22 के मजबूत नतीजों से FY23 में RoE के 16% तक पहुंचने की उम्मीद बढ़ी है। बैंक के Retail/SME में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है। डिजिटल कारोबार भी बेहतर रहा है। इन्होंने इस पर लगातार कमाई के अच्छे नतीजे और इसके आगे ROE Re-rating होने की संभावना के चलते खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है।
GOLDMAN SACHS की ICICI BANK पर राय
GOLDMAN SACHS ने ICICI BANK पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 938 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि PPOP-RoA के कंसोलिडेट होने से बैंक का मार्केट शेयर बढ़ा है। संरचनात्मक रूप से Rpt Superior RoAs के 1.9 प्रतिशत तक पहुंचने के लिए आईसीआईसीआई बैंक इस समय अच्छी स्थिति में है। FY23E-25e में ROEs मजबूत रहने की उम्मीद है।
CREDIT SUISSE की ICICI BANK पर राय
CREDIT SUISSE ने ICICI BANK पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य बढ़ाकार 870 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक मजबूत नतीजे डेलिवर करना जारी रखेगा। इसके अलावा ICICI Bank हमारा टॉप पिक बना रहेगा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )