सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें दिखेगा ऐक्शन और ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Apr 25, 2022 पर 8:43 AM
Story continues below Advertisement
जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स दोनों टीम के कैप्टन ने खेला है दांव

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

01 ICICI BANK <GREEN>

Q4 में NII 20.84% बढ़कर 12605 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 59.4% बढ़कर 7019 करोड़ रुपये हुआ


02 GODREJ AGROVET <GREEN>

28 अप्रैल से पाम ऑयल के इंपोर्ट पर इंडोनेशिया बैन लगाएगा।

03 RUCHI SOYA INDUSTRIES <GREEN>

28 अप्रैल से पाम ऑयल के इंपोर्ट पर इंडोनेशिया बैन लगाएगा।

04 IOL CHEMICALS & PHARMACEUTICALS <GREEN>

22 अप्रैल से Paracetamol का कमर्शियल उत्पादन शुरू किया। यूनिट से 1800 MTPA उत्पादन का लक्ष्य है।

05 PRAJ INDUSTRIES <GREEN>

सरकार के 1-G एथेनॉल के उत्पादन को बढ़ावा देने से शेयर में तेजी संभव है। सरकार ने नई डिस्टलरी लगाने, मौजूदा की क्षमता बढ़ाने के लिए आवेदन मांगे।

06 BPCL <RED>

सरकार ने विनिवेश प्रस्ताव को वापस लिया। सरकरा कंपनी के विनिवेश का संशोधित प्रस्ताव लाएगी।

7) ASIAN GRANITO (GREEN)

आज से 10 मई तक खुला रहेगा राइट्स इश्यू, रिकॉर्ड डेट 12 अप्रैल थी।

8) KBC GLOBAL <GREEN>

बोर्ड की बैठक 29 अप्रैल को होगी, शेयर में तेजी की उम्मीद है। इंटरनेशनल माइनिंग कारोबार शुरू करने पर चर्चा होगी।

9) TEJAS NETWORKS <RED>

Q4 में आय 37.2% घटकर 126 करोड़ रुपये हुई। कंपनी को 30 करोड़ रुपये के मुनाफे की जगह 88 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

10) BEPL <RED>

Q4 में आय 5% गिरकर 446 करोड़ रुपये हुई। मुनाफा 55% घटकर 73 करोड़ रुपये हुआ।

RIL की सबसे ज्यादा बढ़ी मार्केट कैप, टॉप 10 में से 8 कंपनियों की पिछले हफ्ते 2.21 लाख करोड़ घटी वैल्यू

नीरज वाजपेयी की टीम

1- HUL (Red)

28 अप्रैल से पाम ऑयल के इंपोर्ट पर बैन लगाएगा इंडोनेशिया। बढ़ती महंगाई से मांग घटने की आशंका, शेयर में दबाव संभव है।

2- GODREJ CONSUMER (Red)

28 अप्रैल से पाम ऑयल के इंपोर्ट पर बैन लगाएगा इंडोनेशिया> बढ़ती महंगाई से मांग घटने की आशंका, शेयर में दबाव संभव है।

3- MARICO (Red)

28 अप्रैल से पाम ऑयल के इंपोर्ट पर बैन लगाएगा इंडोनेशिया। बढ़ती महंगाई से मांग घटने की आशंका, शेयर में दबाव संभव है।

4- BRITANNIA (Red)

28 अप्रैल से पाम ऑयल के इंपोर्ट पर बैन लगाएगा इंडोनेशिया। बढ़ती महंगाई से मांग घटने की आशंका, शेयर में दबाव संभव है।

5- MAITHAN ALLOYS (Red)

पावर कट का उत्पादन पर बुरा असर हुआ। शेयर में गिरावट की आशंका बनी है।

6- HDFC BANK (Red)

आज बैंक शेयरों में दबाव में कारोबार होने की आशंका है।

7- BALRAMPUR CHINI (Green)

चीनी की कीमतों में बढ़त का दौर जारी, शेयर में तेजी की उम्मीद है।

8- TRIVENI ENGG (Green)

9- BAJAJ AUTO (Red)

महंगाई का असर बिक्री पर संभव, शेयर में गिरावट दिख सकती है।

10- HERO MOTO (Red)

महंगाई का असर बिक्री पर संभव, शेयर में गिरावट दिख सकती है।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।