RIL की सबसे ज्यादा बढ़ी मार्केट कैप, टॉप 10 में से 8 कंपनियों की पिछले हफ्ते 2.21 लाख करोड़ घटी वैल्यू

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Market Cap) और अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ही लाभ में रहीं। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,141.78 अंक या 1.95 प्रतिशत नीचे आया

अपडेटेड Apr 24, 2022 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
पिछले हफ्ते इन्फोसिस (Infosys) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank market cap) को सबसे अधिक नुकसान हुआ

Stock Market Last Week : भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली के चलते पिछले हफ्ते 10 सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनियों में आठ की मार्केट कैपिटल (market capital) 2,21,555.61 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई। इस दौरान इन्फोसिस (Infosys) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank market cap) को सबसे अधिक नुकसान हुआ। दोनों की मार्केट कैप में कुल 1,29,085.77 करोड़ रुपये की कमी आई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Market Cap) और अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ही लाभ में रहीं। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,141.78 अंक या 1.95 प्रतिशत नीचे आया।

इन्फोसिस को सबसे ज्यादा नुकसान

पिछले सप्ताह के दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 68,548.8 करोड़ रुपये घटकर 6,67,062.55 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक के बाजार मूल्यांकन में 60,536.97 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,51,801.60 करोड़ रुपये पर आ गया। भारती एयरटेल की मार्केट कैप 30,127.49 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,05,723.51 करोड़ रुपये और टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (टीसीएस) की मार्केट कैप 18,094.01 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 13,21,594.47 करोड़ रुपये रह गई।


Yes Bank Scam: राणा कपूर के खुलासों से नया बवाल, प्रियंका गांधी से 2 करोड़ रुपए की पेंटिंग खरीदने को मजबूर किया गया

एसबीआई का इतना घटा मार्केट कैप

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 15,261.09 करोड़ रुपये टूटकर 4,46,587.56 करोड़ रुपये पर आ गया। बजाज फाइनेंस की मार्केट कैप 13,264.96 करोड़ रुपये घटकर 4,30,420.83 करोड़ रुपये रह गई। आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 10,376.97 करोड़ रुपये घटकर 5,19,362.62 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 5,345.32 करोड़ की गिरावट के साथ 5,00,392.45 करोड़ रुपये रह गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा फायदा

इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का बाजार मूल्यांकन 1,39,357.52 करोड़ रुपये के भारी उछाल के साथ 18,66,071.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अडानी ग्रीन एनर्जी का मूल्यांकन 3,698.89 करोड़ रुपये चढ़कर 4,51,749.88 करोड़ रुपये रहा।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अडानी ग्रीन एनर्जी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।