Yes Bank Scam: यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर ने ED के सामने कई हैरतअंगेज खुलासे किए हैं। ED की चार्जशीट के मुताबिक, राणा कपूर ने बताया है कि उन्हें प्रियंका गांधी से 2 करोड़ रुपए में एक पेंटिंग खरीदने के लिए मजबूर किया गया। यह पेंटिंग मकबूल फिदा हुसैन की थी। राणा कपूर ने यह भी बताया है कि पेटिंग से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल सोनिया गांधी के इलाज में किया गया था।
राणा कपूर ने यह भी खुलासा किया है कि तब के पेट्रोलियम मिनिस्टर मुरली देवड़ा ने कहा था कि अगर वह पेंटिंग खरीदने से मना करते हैं तो गांधी परिवार के साथ उनके रिश्ते खराब हो सकते हैं। इतना ही नहीं उन्हें (राणा कपूर) पद्म भूषण मिलने से भी रोका जा सकता था।
राणा कपूर को दिया था ये लालच
राणा कपूर ने कहा कि उन्होंने 2 करोड़ रुपए का चेक दिया था। बाद में मुरली देवड़ा के बेटे मिलिंद देवड़ा ने उन्हें बताया कि इन पैसों से न्यूयॉर्क में सोनिया गांधी का इलाज चल रहा है। राणा कपूर ने ED को ये भी बताया कि अहमद पटेल ने उनसे कहा था कि अगर मैं गांधी परिवार की मदद करता हूं तो वो मुझे पद्म भूषण देने पर विचार कर सकते हैं।
राणा कपूर ने कहा कि मैं शुरू में प्रियंका गांधी से पेंटिंग खरीदने के लिए रेडी नहीं था। उन्होंने कहा, "मेरे बार-बार मना करने के बावजूद मुझ पर दबाव बनाया जा रहा था। साल 2010 में मुरली देवड़ा ने उन्हें प्योर शाकाहारी मारवाड़ी खाने पर बुलाया था। यह डिनर नई दिल्ली के लोधी एस्टेट बंगले पर था। तब वह पेट्रोलियम मिनिस्टर थे और उन्हें उसी हैसियत से यह बंगला दिया गया था।"
राणा कपूर ने कहा कि मुझे पेंटिंग खरीदने या आर्ट कलेक्शन का शौक नहीं था। लेकिन मुझे प्रियंका गांधी से 2 करोड़ रुपए की तस्वीर खरीदने के लिए मजबूर किया गया।
राणा कपूर का यह बयान ED की तरफ से स्पेशल कोर्ट में दायर दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट है। कुल मिलाकर यह तीसरी चार्जशीट है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राणा कपूर और DHFL के प्रमोटर्स कपिल और धीरज वाधवान के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में केस चल रहा है। राणा कपूर मार्च 2020 से ही जेल में बंद हैं।