Hot Stocks:निफ्टी में जल्द ही 17640-17800 के स्तर मुमकिन, शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट रिटर्न के लिए इन शेयरों पर लगाएं दांव

सूवेन फार्मे में 590 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 700 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

अपडेटेड Mar 30, 2022 पर 9:26 AM
Story continues below Advertisement
बैंक ऑफ बड़ौदा में 105 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 124 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

SANTOSH MEENA,SWASTIKA INVESTMART

निफ्टी 200-DMA (डे मूविंग एवरेज - 17,052) के साथ ही 17,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल को भी सम्मान दे रहा है। निफ्टी में डेली चार्ट पर 17,000 के लेवल से बुलिश फ्लैग फार्मेशन का ब्रेक आउट दिखने की संभावना बन रही है। निफ्टी में 100-डीएम (करीब 17,330) के ऊपर आने वाली कोई तेजी इसे 17,490-17,640-17,800 की तरफ ले जा सकती है। वहीं नीचे की तरफ 17,000 पर मजबूत बेस नजर आ रहा है। वहीं, 16,800 के स्तर पर बड़ा सपोर्ट दिख रहा है।

बैंक निफ्टी 20-DMA (डे मूविंग एवरेज - 35,166) के साथ ही 35,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल को भी सम्मान दे रहा है। लेकिन इसके लिए 36,700-37,000 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी बैंक इस रजिस्टेंस को तोड़ लेता है जो फिर इसमें 38,000 की तरफ एक बड़ी शॉर्ट कवरिंग रैली देखने को मिल सकती है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 35,500 पर इमीडिएट सपोर्ट है जबकि 35,000 पर बड़ा सपोर्ट है।


आज की 3 शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें अगले 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

ICICI Prudential Life Insurance Company: Buy | LTP: Rs 495.5 | आईसीआईसीआई प्रू में 465 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 545 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। ये स्टॉक डेली चार्ट पर बुलिश इनवर्स हेड एंड शोल्डर फार्मेशन के साथ बॉटम आउट होता दिख रहा है। ये अपने 20-DMA (Rs 471) को मोमेंटम इंडीकेटर्स पर पॉजिटिव डाइवर्जेंस के साथ सम्मान देता दिख रहा है। ऊपर की तरफ 530-533 रुपए के स्तर पर इस स्टॉक के लिए इमीडिएट रजिस्टेंस है जबकि 545 रुपए इसका अगला टार्गेट लेवल है।

Buzzing Stocks: आज सुर्खियों रहने वाले Ruchi Soya, ONGC, IDBI Bank और अन्य स्टॉक्स

Suven Pharmaceuticals: Buy | LTP: Rs 621 |सूवेन फार्मे में 590 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 700 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Bank of Baroda: Buy | LTP: Rs 111.5 |बैंक ऑफ बड़ौदा में 105 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 124 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।