शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
भारत सरकार ने 30 मार्च और 31 मार्च को 9.43 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर (कुल चुकता इक्विटी का 0.75 प्रतिशत) बेचने का प्रस्ताव रखा। सरकार के पास 9.43 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों को OFS के जरिये बेचने का विकल्प भी है जिसके पास सामूहिक रूप से 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ऑफर के लिए फ्लोर प्राइस 159 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
कंपनी 5 अप्रैल, 2022 से अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में वृद्धि करेगा, ताकि कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि के प्रभाव को आंशिक रूप से ऑफसेट किया जा सके।
कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने 23.99 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों और 7.99 करोड़ रुपये के कन्वर्टिबल वारंट के प्रिफरेंशियल इश्यू को मंजूरी दे दी है। इसने कैरी केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स में 55 प्रतिशत तक इक्विटी के लिए निवेश को भी मंजूरी दी।
कंपनी ने पेगासस इनलैंड कंटेनर डिपो प्राइवेट लिमिटेड (PICDPL) के साथ 33 करोड़ रुपये में प्राइवेट फ्रेट टर्मिनल (PFT) की बिक्री/हस्तांतरण के लिए समझौता किया है।
कंपनी ने जेके सीमेंट की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जयकेसेम (सेंट्रल) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया।
बोर्ड ने 2,265 करोड़ रुपये तक के प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने की मंजूरी को फिर से मंजूरी दी।
बोर्ड ने बाजार संचालित प्रक्रिया के जरिये नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL) में बैंक की 11.10 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी के विनिवेश के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में बैंक की पूरी हिस्सेदारी एजेस इंश्योरेंस इंटरनेशनल एनवी (Ageas) को बेचने की भी मंजूरी दे दी है।
आर अनंतनारायणन (R Ananthanarayanan ) ने संगठन के बाहर अपने व्यक्तिगत हितों को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी के संस्थापक और अध्यक्ष (गैर-कार्यकारी निदेशक) अरुण कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
बोर्ड ने राइट्स इश्यू के जरिए 50 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने की मंजूरी दे दी है
Clean Science and Technology
कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिए अपनी सब्सिडियरी क्लीन फिनो-केम में 55 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
कंपनी के इश्यू प्राइस और एंकर इनवेस्टर इश्यू प्राइस फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर के निर्धारण के लिए निदेशक मंडल की बैठक 31 मार्च को पुनर्निर्धारित की गई है। पहले यह 29 मार्च को निर्धारित की गई थी।