पिछले 5 अप्रैल से निफ्टी लोअर हाई, लोअर लो फॉर्मेशन बनाते हुए कारोबार कर रहा है। जब भी निफ्टी का स्तर 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज यानी कि 15,880 के स्तर के पास के पास वापस आया तो उसमें एक मजबूत प्रतिरोध देखने को मिला। निफ्टी उस स्तर पर अटकता हुआ दिखा। इसके बाद इंडेक्स फिर से नीचे की ओर फिसल गया।
एनालिस्ट के मुताबिक यदि हम पिछले तीन महीनों में पैटर्न का बारीकी से निरीक्षण करते हैं, तो ऐसे तीन मौके आए हैं जब प्राइसेस में भारी गैप डाउन ओपनिंग देखी गई। इसके बाद में हमने आंशिक रिट्रेसमेंट गैप को कम होते हुए देखा। जिसके बाद इंडेक्स फिर से नीचे की तरफ जाता हुआ दिखा।
एक्सपर्ट्स ने कहा है कि हमें लगता है कि निफ्टी में मौजूदा रुझान बेयरिश रहेगा और ये 16,000 से 15,500 के बीच दायरे में कारोबार करता हुआ दिखेगा। अगर निफ्टी 15,500 के स्तर से नीचे जाता है तो ये 15,200 के स्तर तक गिर सकता है। वहीं दूसरी तरफ अगर निफ्टी 16,050 के स्तर से ऊपर बंद हुआ तो इस पर बेयरिश नजरिया खत्म हो जाएगा।
इन दो स्टॉक्स में खरीदारी से अगले 2-3 हफ्ते में होगा फायदा
Ambuja Cements: Buy | LTP: Rs 365.50 | Stop-Loss: Rs 354 | Target: Rs 383.50 | Return: 5 percent
पिछले दो महीनों से अधिक समय में अंबुजा सीमेंट्स बहुत ही छोटे दायरे में कारोबार कर रहा है। इसने डेली टाइम फ्रेम पर एक सिमिट्रिकल ट्रायएंगल बनाया है।
इस दौरान स्टॉक लगातार बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इंडेक्स लोअर लो बना रहा है। वहीं ये काउंटर पूरी तरह से साइडवे कारोबार कर रहा है।
इसके भाव डेली और वीकली चार्ट पर अपने 50-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। डेली चार्ट पर इसका स्तर 360 रुपये और वीकली चार्च ये स्तर 353 रुपये है।
Bonanza Portfolio के रोहन पाटिल ने कहा कि उपरोक्त टेक्निकल सेट अप को देखते हुए हम स्टॉक में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं इस समय सीमेंट सेक्टर बॉटम रिवर्सल दिखा रहा है।
Maruti Suzuki: Buy | LTP: Rs 8,508 | Stop-Loss: Rs 8,160 | Target: Rs 9,010 | Return: 6 percent
डेली चार्ट पर मारुति ने एक रेक्टैंगल पैटर्न ब्रेकआउट दिया है। इसके बाद इसका भाव लगातार ऊपर की तरफ मजबूती दिखा रहा है।
स्टॉक की कीमतें फरवरी 2022 के दौरान कंसोलिडेशन बॉक्स से आगे निकलने की कोशिश कर रहीं थी लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिली। इसके साथ ही इसका भाव फिर से पैटर्न के निचले स्तरों पर चला गया। अब इस स्टॉक में मौजूदा भाव में फिर से ब्रेकआउट होता दिख रहा है। इस समय स्टॉक का भाव इसके ट्रेंड लाइन रेजिस्टेंस से ऊपर नजर आ रहा है।
Bonanza Portfolio के रोहन पाटिल ने कहा कि ये काउंटर इस समय अपने 21 और 50-डीईएमए के ऊपर मजबूती से टिका है। ये स्तर क्रमशः 8,024 रुपये और 7,860 रुपये के स्तर पर है। हाल ही में इसके आरएसआई में डेली टाइम फ्रेम पर पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ 60 लेवल्स से ऊपर एक रेंज ब्रेकआउट देखा गया है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)