Hot Stocks: एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, टीवीएस मोटर पर लगायें दांव, जानिये कैसे शॉर्ट टर्म में इन स्टॉक्स में दिखेगी तेजी

जब तक कि निफ्टी कुछ स्तरों से आगे ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन नहीं देता तब तक इसमें ट्रेड लेने से बचना चाहिए

अपडेटेड Jun 09, 2022 पर 12:58 PM
Story continues below Advertisement
ज्यादातर ऑटो स्टॉक्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि टीवीएस मोटर ने निफ्टी से भी अच्छा परफॉर्म किया है

डेली टाइम फ्रेम पर कंसोलिडेशन ब्रेकआउट के बाद निफ्टी ने 8 जून को एक सीमित दायरे में कारोबार किया था। आरबीआई द्वारा 50 बीपीएस रेपो दर वृद्धि की घोषणा के बाद बेंचमार्क इंडेक्स ने सुपर वोलाटिलिटी के साथ कारोबार किया।

फिलहाल इस समय किसी भी पोजीशनल कॉल तय करना बहुत मुश्किल है, जब तक कि निफ्टी कुछ स्तरों से आगे ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन नहीं देता। नीचे की तरफ इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट 16,200 पर बना हुआ है। यदि प्राइस उस स्तर को तोड़ती हैं तो 16,000 का स्तर बेंचमार्क इंडेक्स के लिए एक एंकर प्वाइंट के रूप में काम करेगा।

वहीं 16,650 का स्तर इंडेक्स के लिए तत्काल रेजिस्टेंस के रूप में कार्य करेगा।


HDFC Life Insurance Company: Buy | LTP: Rs 600 | Stop-Loss: Rs 574 | Target: Rs 636 | Return: 6 percent

डेली चार्ट पर एचडीएफसी लाइफ ने 27 मई को 590 रुपये के स्तर पर एक सिमिट्रिकल ट्रायएंगल पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है। इसके बाद से ये शेयर 597-613 रुपये के बहुत ही संकीर्ण दायरे में कंसोलिडेट होता रहा है।

Bonanza Portfolio के रोहन पाटिल ने कहा कि शेयर का भाव इसके 21 और 50-डीईएमए से काफी ऊपर टिका है। मोमेंटम ऑसिलेटर्स आरएसआई (14) डेली स्केल पर पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ 60 के स्तर के करीब सपाट स्तर पर है।

ब्रॉडर टाइम फ्रेम पर देखें तो शेयर के भाव में 14 वीक का समेकन ब्रेकआउट देखने को मिला है। काउंटर अपने ट्रेंड लाइन सपोर्ट से ऊपर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही इस शेयर में 603 रुपये के स्तर पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

RBI के रेपो रेट बढ़ाने से बैंकों ने भी बढ़ाई ब्याज दरें, जानें पॉलिसी पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज हाउस

TVS Motor Company: Buy | LTP: Rs 751 | Stop-Loss: Rs 714 | Target: Rs 804 | Return: 7 percent

Bonanza Portfolio के रोहन पाटिल ने कहा कि टीवीएस मोटर ने बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है। हाल ही में इसमें वीकली टाइम फ्रेम पर नीचे की तरफ स्लोपिंग ट्रेंड लाइन ब्रेकआउट देखने को मिला है।

वहीं डेली चार्ट पर शेयर के भाव ने एक हॉरीजोंटल चैनल ब्रेकआउट दिया है। इसके बाद इसका भाव लगातार ऊपर जा रहा है और काउंटर में मजबूती दिख रही है।

इसके साथ ही अधिकांश इंडिकेटर्स और ऑसिलेटर बुलिश मोमेंटम का संकेत दे रहे हैं। वहीं समग्र ऑटो स्पेस को देखते हुए अधिकांश ऑटो स्टॉक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।