निफ्टी 16,200-16,300 के जोन में अटक रहा है लेकिन ओवरऑल स्ट्रक्चर बुलिश बना हुआ है। इसमें जहां 16,000-15,900 के जोन में अच्छी डिमांड है। निफ्टी में 15,770 पर मजबूत सपोर्ट भी है।
निफ्टी 16,200-16,300 के जोन में अटक रहा है लेकिन ओवरऑल स्ट्रक्चर बुलिश बना हुआ है। इसमें जहां 16,000-15,900 के जोन में अच्छी डिमांड है। निफ्टी में 15,770 पर मजबूत सपोर्ट भी है।
वहीं इसमें और रैली आने पर ऊपर की तरफ अगर यह 16,300 के स्तर को तोड़ता है तो इसमें 16,500-16,600 तक की रैली की उम्मीद कर सकते हैं।
बैंक निफ्टी में 35,500 एक छोटी बाधा के रूप में काम कर रहा है। इससे ऊपर इसमें 36,000-36,500 तक की रैली की उम्मीद कर सकते हैं। दूसरी तरफ इसमें गिरावट दिखने पर 35,000-34,800 पर भी तत्काल डिमांड जोन नजर आ रहा है जबकि 34,350 पर मजबूत सपोर्ट भी है।
Swastika Investmart के प्रवेश गौर से जानिये इन तीनों स्टॉक्स में कैसे मिलेगा कम समय में डबल डिजिट रिटर्न
Indian Bank: Buy | LTP: Rs 175 | Stop-Loss: Rs 155 | Target: Rs 210 | Return: 20 percent
Swastika Investmart के प्रवेश गौर ने कहा कि डेली चार्ट पर मजबूत वॉल्यूम के साथ काउंटर में क्लासिकल सिमिट्रिकल ट्रायएंगल बनने के साथ ब्रेकआउट दिख रहा है। इसका ओवरऑल स्ट्रक्चर बहुत बुलिश है। यह अपने सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। इतना ही नहीं इसमें अधिकांश मोमेंटम इंडिकेटर भी पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। वे इस काउंटर में और रैली का संकेत दे रहे हैं।
अगर इसमें गिरावट आई तो मूविंग एवरेट के क्लस्टर के रूप में 155 रुपये के स्तर इसमें मजबूत सपोर्ट भी देखने को मिल रहा है।
EID Parry: Buy | LTP: Rs 563 | Stop-Loss: Rs 520 | Target: Rs 634 | Return: 12 percent
इस स्टॉक पर राय देते हुए प्रवेश गौर ने कहा कि यह काउंटर मजबूत वॉल्यूम के साथ लंबे कंसॉलिडेशन से बाहर आ रहा है। इसके पैटर्न के लिहाज से इसमें 620 रुपये के तत्काल लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 634 रुपये के स्तर तक ऊपर जाने की क्षमता है।
हालांकि इसमें डाउनसाइड दिखने पर स्टॉक को 520 रुपये तत्काल सपोर्ट मिलता हुआ दिखेगा। एमएसीडी (मूविंग एवरेज कन्वर्जेन्स डाइवर्जेंस) मौजूदा मजबूती को सपोर्ट कर रहा है। जबकि मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) भी पॉजिटिव नजर आ रहा है।
Adani Wilmar: Buy | LTP: Rs 648 | Stop-Loss: Rs 570 | Target: Rs 780 | Return: 20 percent
प्रवेश गौर ने कहा कि काउंटर में एक मजबूत बुलिश सेटअप है जहां इसने लॉन्गर टाइम फ्रेम पर ट्रायएंगल फॉर्मेशन का ब्रेकआउट देखेने को मिल रहा है। इस शेयर ने 52 हफ्ते के अपने नए उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद 550 रुपये के स्तर पर मजबूत बेस बनाया है।
इसके और ऊपर जाने पर ये 700 रुपये एक स्तर पर अटकता हुआ दिखाई दे सकता है। हालांकि इससे ऊपर इसमें कम समय के लिए ये 780 रुपये के स्तर की ओर बढ़ सकता है। जबकि इसमें गिरावट आने पर 570 रुपये के स्तर मजबूत सपोर्ट भी नजर आ रहा है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।