Stocks to Watch Today:आज फोकस में रहने वाले HCL Tech, Mindtree, Delta Corp और अन्य स्टॉक्स जिनमें दिख सकता है एक्शन

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

अपडेटेड Jul 13, 2022 पर 11:26 AM
Story continues below Advertisement
Max Ventures and Industries को मैक्स एस्टेट्स के साथ मर्जर के लिए बीएसई और एनएसई से नो ऑब्जेक्शन लेटर मिला

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Results on July 13: आज यानी 13 जुलाई 2022 को Mindtree, Tata Metaliks, Gujarat Hotels, International Travel House, Premier Polyfilm, Ramasigns Industries and Jupiter Industries & Leasing आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी

HCL Technologies


तिमाही आधार पर कपंनी का वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में मुनाफा 8.6 प्रतिशत घटकर 3283 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन पर दबाव के चलते कंपनी का मुनाफा घटा। वहीं तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी की रुपये में आय 3.8 प्रतिशत बढ़कर 23464 करोड़ रुपये रही।

Delta Corp

कंपनी को जून तिमाही में 57.13 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। जबकि पिछले साल की जून तिमाही में कोविड की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण कंपनी का को 28.93 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं वर्तमान वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 250.3 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले साल की जून तिमाही में कंपनी की आय 75.87 करोड़ रुपये रही थी।

CARE Ratings

रेटिंग एजेंसी ने अपनी बीएसई फाइलिंग में कहा कि कंपनी का बोर्ड 20 जुलाई को कंपनी के इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

Shilpa Medicare

कंपनी ने अपनी बेंगलुरु यूनिट VI के लिए UK MHRA GMP (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस) सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। 18-20 अप्रैल के दौरान एमएचआरए द्वारा कंपनी की यूनिट का निरीक्षण किया गया था।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Axiscades Technologies

कंपनी ने आपसी सहमति से फ्रांस स्थित Assystem Engineering and Operation Services SAS के साथ ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट को समाप्त कर दिया है। कंपनी ने अप्रैल 2018 में एक ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया था।

Max Ventures and Industries

कंपनी और मैक्स एस्टेट्स के बीच मर्जर के लिए कंपनी को बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया से नो ऑब्जेक्शन लेटर मिला।

Sterling and Wilson Renewable Energy

वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में कंपनी का घाट बढ़कर 354 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की जून तिमाही में कंपनी को 76 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जून तिमाही में कंपनी की आय पिछले साल की जून तिमाही से 1 प्रतिशत बढ़कर 1206.9 करोड़ रुपये रही।

Kirloskar Electric Company

कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने रवि घई को एडिशनल डायरेक्टर (इंडिपेंडेंट डायरेक्टर), आनंद बलरामाचार्य हुन्नूर को मैनेजिंग डायरेक्टर और महाबलेश्वर भट को कंपनी सेक्रेटरी और कॉम्प्लियांस ऑफिसर नियुक्त किया है।

Anand Rathi Wealth

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा 33.6% बढ़कर 39.7 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही के लिए कंपनी की आय 35.7% बढ़कर 135.5 करोड़ रुपये रही।

Lesha Industries

इनफिनिटी इंफ्रास्टील एलएलपी और अन्य ने 4-11 जुलाई के दौरान खुले बाजार में लेनदेन के जरिये कंपनी में 25.50 लाख इक्विटी शेयर बेचे हैं। इससे कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 19.94% से घटकर 17.63% रह गई।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

Brand Connect

Brand Connect

First Published: Jul 13, 2022 9:30 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।