शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
Results on July 13: आज यानी 13 जुलाई 2022 को Mindtree, Tata Metaliks, Gujarat Hotels, International Travel House, Premier Polyfilm, Ramasigns Industries and Jupiter Industries & Leasing आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी
तिमाही आधार पर कपंनी का वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में मुनाफा 8.6 प्रतिशत घटकर 3283 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन पर दबाव के चलते कंपनी का मुनाफा घटा। वहीं तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी की रुपये में आय 3.8 प्रतिशत बढ़कर 23464 करोड़ रुपये रही।
कंपनी को जून तिमाही में 57.13 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। जबकि पिछले साल की जून तिमाही में कोविड की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण कंपनी का को 28.93 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं वर्तमान वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 250.3 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले साल की जून तिमाही में कंपनी की आय 75.87 करोड़ रुपये रही थी।
रेटिंग एजेंसी ने अपनी बीएसई फाइलिंग में कहा कि कंपनी का बोर्ड 20 जुलाई को कंपनी के इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा।
कंपनी ने अपनी बेंगलुरु यूनिट VI के लिए UK MHRA GMP (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस) सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। 18-20 अप्रैल के दौरान एमएचआरए द्वारा कंपनी की यूनिट का निरीक्षण किया गया था।
कंपनी ने आपसी सहमति से फ्रांस स्थित Assystem Engineering and Operation Services SAS के साथ ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट को समाप्त कर दिया है। कंपनी ने अप्रैल 2018 में एक ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया था।
Max Ventures and Industries
कंपनी और मैक्स एस्टेट्स के बीच मर्जर के लिए कंपनी को बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया से नो ऑब्जेक्शन लेटर मिला।
Sterling and Wilson Renewable Energy
वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में कंपनी का घाट बढ़कर 354 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की जून तिमाही में कंपनी को 76 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जून तिमाही में कंपनी की आय पिछले साल की जून तिमाही से 1 प्रतिशत बढ़कर 1206.9 करोड़ रुपये रही।
Kirloskar Electric Company
कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने रवि घई को एडिशनल डायरेक्टर (इंडिपेंडेंट डायरेक्टर), आनंद बलरामाचार्य हुन्नूर को मैनेजिंग डायरेक्टर और महाबलेश्वर भट को कंपनी सेक्रेटरी और कॉम्प्लियांस ऑफिसर नियुक्त किया है।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा 33.6% बढ़कर 39.7 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही के लिए कंपनी की आय 35.7% बढ़कर 135.5 करोड़ रुपये रही।
इनफिनिटी इंफ्रास्टील एलएलपी और अन्य ने 4-11 जुलाई के दौरान खुले बाजार में लेनदेन के जरिये कंपनी में 25.50 लाख इक्विटी शेयर बेचे हैं। इससे कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 19.94% से घटकर 17.63% रह गई।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)