मंथली चार्ट पर निफ्टी पिछले महीने के हाई के ऊपर बना हुआ है। जो कि इसमें तेजी बने रहने का संकेत है। वीकली टाइम फ्रेम पर निफ्टी पिछले 7 हफ्तों से हायर हाई और हायर बॉटम पैटर्न बना रहा है और 50-week SMA के ऊपर बना हुआ है जो बुलिश सेटीमेंट कायम रहने का संकेत है। डेली टाइम फ्रेम पर हमें निफ्टी में तेज बढ़त देखने को मिली है। जो इस बात की औऱ इशारा करता है कि बाजार पर बुल्स की पकड़ बनी हुई है।
आगे निफ्टी के लिए 17,800 पर पहला रजिस्टेंस नजर आ रहा है। उसके बाद 18,115-18,350 पर अगला रजिस्टेंस है। वहीं नीचे की तरफ इसके लिए 17,350 पर पहला सपोर्ट है उसके बाद 17000 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।
निफ्टी के शॉर्ट चार्ट पैटर्न पर नजर डालें तो इस बात के संकेत मिलते है कि ये जल्द ही 17,800 और उसके बाद 18,115 की तरफ जाता नजर आ सकता है। वहीं निफ्टी अगल 17350 के नीचे फिसलता है तो इसमें गिरावट आ सकती है।
आज के 3 Buy कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई
Indraprastha Gas: Buy | LTP: Rs 408.10 | इस स्टॉक में 360 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 470 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में यह शेयर 15 फीसदी की तेजी दिखा सकता है।
HDFC Bank: Buy | LTP: Rs 1,485.70 | इस स्टॉक में 1,400 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,600 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में यह शेयर 8 फीसदी की तेजी दिखा सकता है।
Shriram Transport Finance: Buy | LTP: Rs 1,406.05 | इस स्टॉक में 1,230 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,700 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में यह शेयर 21 फीसदी की तेजी दिखा सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)