मंथली चार्ट पर निफ्टी पिछले महीने के उच्च स्तर से ऊपर बना हुआ है जो इंडेक्स में तेजी का संकेत दे रहा है। वहीं वीकली टाइम फ्रेम पर निफ्टी पिछले 9 हफ्तों से हायर हाई, हायर बॉटम पैटर्न बना रहा है। इसके साथ ही निफ्टी 50-वीक एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) से ऊपर बना हुआ है जो बुलिश सेंटीमेंट्स दर्शाता है। ऐसे में GEPL Capital के विज्ञान सावंत से जानते हैं किन स्टॉक्स में दांव लगाना चाहिए जहां डबल डिजिट रिटर्न मिल सकता है-
Jubilant Foodworks: Buy | LTP: Rs 620.15 | Stop-Loss: Rs 550 | Target: Rs 790 | Return: 27 percent
विज्ञान सावंत ने कहा कि इसमें डेली चार्ट पर स्टॉक में इनवर्स हेड एंड शोल्डर पैटर्न से ब्रेकआउट देखने को मिला है। जिससे इसमें एक बुलिश पैटर्न बना है। इसने ऊपर की ओर रुझानों की शुरुआत का संकेत दिया है। इस ब्रेकआउट के बाद इसमें बड़े वॉल्यूम में कारोबार देखा गया है जो ब्रेकआउट की पुष्टि कर रहा है।
डेली टाइमफ्रेम पर प्लॉट किए गए बोलिंगर बैंड का विस्तार होना शुरू हो गया है। इससे पता चलता है कि कीमतों में वोलैटिलिटी ऊपर की ओर जाने के लिए बढ़ रही है।
सावंत ने कहा कि हमें लगता है कि इसमें इसके आगे 790 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें ट्रेड लेते समय 550 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना भी जरूरी है।
United Breweries: Buy | LTP: Rs 1,702.30 | Stop-Loss: Rs 1,523 | Target: Rs 2,000 | Return: 17 percent
विज्ञान सावंत ने कहा कि जुलाई 2022 के पहले हफ्ते में कीमतों में इनवर्स हेड एंड शोल्डर पैटर्न से ब्रेकआउट देखने को मिला है। इसने ऊपर की ओर रुझानों की शुरुआत का संकेत दिया है। इस ब्रेकआउट के बाद इसमें बड़े वॉल्यूम में कारोबार होता हुआ देखा गया है जो ब्रेकआउट की पुष्टि कर रहा है।
इसलिए इस स्टॉक पर हमने 1,523 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2000 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है। इसमें कुछ दिनों में निवेशकों को 17 प्रतिशत रिटर्न मिलने की उम्मीद है।
डेली टाइम फ्रेम पर इसका भाव 50 डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर बना हुआ है। जो इस बात की पुष्टि करता है कि कीमतों में पहले के डाउनट्रेंड से अब अपसाइड रुझान शुरू हो रहे हैं।
ICICI Prudential Life Insurance: Buy | LTP: Rs 593.70 | Stop-Loss: Rs 535 | Target: Rs 670 | Return: 13 percent
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने डाउनट्रेंड के बाद 475 रुपये के स्तर के आसपास डबल बॉटम पैटर्न के रूप में एक बेस बनाया है। अगस्त के पहले हफ्ते में हमने इस स्टॉक में डबल बॉटम पैटर्न से ब्रेकआउट देखा है। जिससे इसमें ऊपर की ओर रुझान की शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं।
विज्ञान सावंत ने कहा कि इसलिए इस स्टॉक में हमें ऊपर की तरफ 670 रुपये के स्तर भी आने की उम्मीद है। इसलिए इसमें 535 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करनी चाहिए। इस तरह इसमें 13 प्रतिशत का रिटर्न मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )