PRAVESH GOUR-Swastika Investmart
PRAVESH GOUR-Swastika Investmart
निफ्टी ने अपने 20 DMA से मजबूत रिकवरी करते हुए डेली चार्ट पर एक बुलिश पियर्सिंग लाइन कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया है जो बाजार पर बुल्स की मजबूत पकड़ का संकेत है। ऊपर की तरफ 17700 का 9-DMA अब निफ्टी के लिए पहली बाधा का काम करेगा। अगर निफ्टी इस लेवल को पार कर जाता है तो ये हमें 18000-18100 की तरफ जाता दिखेगा।
नीचे की तरफ अगर निफ्टी 17350 पर स्थित 20-DMA के नीचे जाता है तो यह हमें 17000 पर स्थित 200-DMA पर जाता नजर आ सकता है।
वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें आउटपरफॉर्म करते हुए 20-DMA एक बुलिश इनगल्फिंग कैंडलिस्टिक फॉर्मेशन बनाया है। अब इसके लिए 39000 पर एक बाधा नजर आ रही है। अगर निफ्टी बैंक इस लेवल को तोड़कर ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो फिर यह हमें 40000 का मनोवैज्ञानिक लेवल पर जाता नजर आ सकता है। नीचे की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 38000 पर पहला सपोर्ट है। अगर यह सपोर्ट टूटता है तो फिर निफ्टी बैंक 37200-36800 के स्तर पर जाता नजर आ सकता है।
अगर हम एफएंडओ एक्सपायरी के पहले डेरिवेटिव आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि इस समय पुट कॉल रेशियो लेवल 1 पर नजर आ रहा है। इसके साथ ही एफआईआई की पोजिशन से भी बहुत ज्यादा मंदी के संकेत नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं अगर हम ओपन इंटरेस्ट (खड़े सौदों) पर नजर डालें तो 18000 की कॉल स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट नजर आ रहा है। इससे साफ है कि 17500 पर निफ्टी को मजबूत सपोर्ट है। जबकि ऊपर की तरफ 18000 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।
इस समय ग्लोबल संकेत काफी अहम हैं दुनिया भर की नजरें यूएस फेड चेयरमैन Jackson Hole में होने वाले भाषण पर लगी हुई है । इसके अलावा डॉलर इंडेक्स, कच्चे तेल की कीमतें, चीन और ताइवान के बीच का तनाव पर भी बाजार की नजरें लगी रहेंगी ।
आज के 3 Buy कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई
Vinyl Chemicals (India): Buy | LTP: Rs 378 | इस स्टॉक में 337 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 464 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक 22 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Welspun Corp: Buy | LTP: Rs 234 | इस स्टॉक में 207 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 284 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक 21 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Kalyan Jewellers India: Buy | LTP: Rs 77.35 | इस स्टॉक में 68 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 94 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक 21 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।