Get App

Hot Stocks: बाजार में दिख रहे बुलिश ट्रेंड रिवर्सल के संकेत, 2-3 हफ्ते में बंपर कमाई के लिए इन 3 स्टॉक पर लगाएं दांव

ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 720 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 820 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 9 फीसदी की रिटर्न मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2022 पर 5:09 PM
Hot Stocks: बाजार में दिख रहे बुलिश ट्रेंड रिवर्सल के संकेत, 2-3 हफ्ते में बंपर कमाई के लिए इन 3 स्टॉक पर लगाएं दांव
एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजीज में 1220 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 1450 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी की रिटर्न मिल सकता है

Vinay Rajani,HDFC Securities

कल के कारोबार में निफ्टी 16414 के दिन के हाई से 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 16214 के स्तर पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी कल के कारोबार में अपने इंट्राडे हाई से 700 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था और डेली चार्ट पर इसने एक बियरिश शूटिंग स्टार पैटर्न बनाया था। पिछले कुछ हफ्तों से बाजार काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते निफ्टी 15671 के मार्च 2022 के बॉटम के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा और 15775 पर हायर बॉटम बनाया। निफ्टी ने 15740 के आसपास एक बुलिश ट्रिपल बॉटम फॉर्मेशन बनाया। 16414 के स्तर पर हाल में स्विंग हाई बनाता दिखा है। अगर निफ्टी इस लेवल को पार कर लेता है तो इसमें ट्रेंड बदलने की पुष्टि होगी। निफ्टी के डेली लाइन चार्ट और आरएसआई (relative strength index)से निफ्टी को निचले स्तर पर सपोर्ट मिलने की बड़ी संभावना नजर आ रही है।

200 DMA के ऊपर दिख रहे शेयरों की संख्या और 52 वीक हाई बनाने वाले शेयरों की संख्या जैसे ब्रेड्थ इंडीकेटर इस बात के संकेत दे रहे हैं कि संभवत: मार्केट का ब्रेड्थ बॉटम आउट हो चुका है। पिछले हफ्ते निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स ने एक बुलिश 'हरामी' कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया जिसको वीकली चार्ट पर एक इनसाइड बार पैटर्न जैसा माना जा सकता है। पिछले 5 हफ्तों के लगातार गिरावट के बाद बना ये पैटर्न मार्केट में संभावित बुलिश ट्रेंड रिवर्सल की ओर संकेत कर रहा है।

इस टेक्निकल विश्लेषण के आधार पर हमारा मानना है कि निफ्टी वर्तमान में 15750-16400 के रेंज में ट्रेड कर रहा है। हालांकि बाजार के इंडीकेटर और इंटर मार्केट एनालिसिस से साफ है कि इंडेक्स में अब ऊपर की तरफ ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें