घरेलू ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्टर (ICICI Direct) दिग्गज ऑटो कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors ) पर बुलिश नजर आ रही है। 09 सितंबर 2022 को जारी अपने रिसर्ज रिपोर्ट में आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कहा है कि आयशर मोटर्स 250 CC से ज्यादा की प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट की मार्केट लीडर है। इस सेगमेंट में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 85 फीसदी से ज्यादा है। इस सेगमेंट में Royal Enfield (RE) ब्रांड के तमाम ब्राडों का दबदबा है।
कंपनी ने 650 cc के सेगमेंट में नई लॉन्चिंग करके इंटरनेशनल मार्केट में भी मिड वेट सेगमेंट में अच्छी पहचान बना ली है। Volvo, VECV जैसे कंपनियों के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाकर कंपनियों के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अपनी पोजिशन मजबूत कर ली है।
कल के कारोबार में यह स्टॉक एनएसई पर 47.40 रुपये यानी 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ 3,473.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। स्टॉक का इंट्राडे हाई 3,482.00 रुपये था जबकि इंट्राडे लो 3,427.25 रुपये का था। स्टॉक का वर्तमान वॉल्यूम 15,790 शेयरों का है।
25 अगस्त 2022 को इस स्टॉक ने 3,512.75 रुपये का 52 वीक हाई छुआ था जबकि 07 मार्च 2022 को इस स्टॉक ने 2,110.00 रुपये का अपना 52 वीक लो छुआ था। वर्तमान में यह शेयर अपने 52 वीक हाई से 1.06 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है जबकि 52 वीक लो 64.72 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 95,045.41 करोड़ रुपये है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)