बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और इंडियन ओवरसीज बैंक ( Indian Overseas Bank) ने अपने MCLR में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के चलते कस्टमरों के लिए अधिकांश लोन महंगे हो जाएंगे। इंडियन ओवरसीज बैंक (IOC) ने अपने सभी अवधि वाले लोन के MCLR में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। जिसके चलते शनिवार से बैंक द्वारा दिए जाने वाले कंज्यूमर लोन महंगे हो गए है।
1 साल की अवधि वाले बेचमार्क लोन की MCLR 7.65 फीसदी से बढ़ाकर 7.75 फीसदी कर दी गई है। इससे कार, पर्सनल और होम लोन पर असर पड़ेगा।
इसी तरह 2 से 3 साल की अवधि के लोन की MCLR में भी बढ़ोतरी की गई है और अब यह 7.18 फीसदी होगी। इसी तरह अब ओवरनाइट MCLR की दर 7.50 फीसदी होगी। जबकि 1 महीने की अवधि के लोन की MCLR 7.15 फीसदी होगी। जबकि 3 और 7 महीने की MCLR बढ़कर 7.70 फीसदी हो गई है।
यह संसोधित MCLR 10 सितंबर 2022 से लागू होगी। इसी तरह बैंक ऑफ बडौदा ने भी बताया है कि 1 साल की MCLR 7.70 फीसदी से बढ़कर 7.80 फीसदी कर दी गई है । जबकि 6 महीने की MCLR7.55 फीसदी से बढ़कर 7.65 फीसदी हो गई है जबकि 3 महीने की MCLR 7.45 फीसदी से बढ़कर 7.50 फीसदी हो गई है। बैंक ऑफ बड़ोदा ने यह भी बताया है कि यह बढ़ती दरें 12 सितंबर 2022 से लागू होगी।